कुण्डलपुर महामहोत्सव में शामिल होंगे संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत जी

कुण्डलपुर (दमोह) । दिगम्बर जैनाचार्य, समाधि सम्राट, राष्ट्रसंत , संतशिरोमणि परम पूज्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की परम्परा में नये आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत जी उपस्थित रहेंगे। यह महामहोत्सव 16 अप्रैल 2024, मंगलवार को कुण्डलपुर में बड़े बाबा देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान के चरण सान्निध्य में होगा। Kundalpur Mahamahotsav
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन पेंडारी के नेतृत्व में जैन समाज का प्रतिनिधि मण्डल आज बुधवार को नागपुर (महाराष्ट्र) में डॉ. मोहन भागवत जी से मिला। महामहोत्सव समिति के प्रशासनिक संयोजक रवीन्द्र जैन पत्रकार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भागवत जी ने गौर से सुनकर इस महोत्सव में आने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी। प्रतिनिधि मंडल में महोत्सव समिति की सह संयोजक डॉ. सुधा मलैया दमोह, कुण्डलपुर कमेटी के महासचिव और सांसद आर के जैन , सिद्धार्थ मलैया दमोह , स्वतन्त्र जैन खिमलासा, प्रभात सेठ, ललित जैन सराफ आदि शामिल थे। Kundalpur Mahamahotsav
राजेश जैन रागी वरिष्ठ पत्रकार / रत्नेश जैन बकस्वाहा