आईपीएल के 2024 सत्र में नये नाम , जर्सी और लोगों के साथ उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अब आईपीएल के 2024 सत्र में नये नाम , जर्सी और लोगों के साथ उतरेगी। एक कार्यक्रम में विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने आरसीबी के नए नाम, लोगो और जर्सी का अनावरण किया। फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में उतरने जा रही आरसीबी की टीम अब नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नाम से जानी जाएगी। आरसीबी इस लीग में नाम बदलने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमों ने भी अपने नाम बदले थे। हालांकि, नाम बदलने के बाद भी ये टीम जीत हासिल नहीं कर पायीं थीं। अब देखना है कि आरसीबी के लिए नया नाम कितना फायदेमंद रहता है। आरसीबी की टीम उन 8 टीमों में से एक हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही हैं। 16 साल के आईपीएल के अपने सफर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीन बार फाइनल में पहुंची थी पर एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर पायी। कोहली ने सबसे अधिक 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है। उन्होंने दो बार टीम को फाइनल में पहुंचाया पर ट्रॉफी नहीं जीत पाये। वहीं फाफ डू प्लेसी लगातार तीसरे सीजन में आरसीबी की कप्तानी करेंगे। उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 27 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 14 में ही जीत मिली है। मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने महिला प्रीमियर लीग खिताब जीता है।
source – ems