केजरीवाल ने लिया आतिशी और सौरभ का नाम, ईडी ने किया दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछ-ताछ के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को बताया कि विजय नायर, जो कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक हैं, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे, उन्हें नहीं। यह बात एएसजी एसवी राजू ने अदालत में कही है।
इवेंट कंपनी ओएमएल यानी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर, जो कि आम आदमी पार्टी से जुड़े थे, को साल 2022 में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। राजू ने राउज एवेन्यू कोर्ट में इस आशय की बात तब कही जब गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आज सोमवार उनकी ईडी रिमांड खत्म होने के बाद पेश किया गया था। यहां राजू ने बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी को रिपोर्ट किया करते थे। विजय नायर केजरीवाल के करीबी माने जाते रहे हैं। बावजूद इसके केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें नहीं बल्कि वो तो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। गौरतलब है कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम पहली बार अदालत में लिया गया है, जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिल सकते हैं। खास बात तो यह भी है कि जब अदालत में ईडी के वकील ने केजरीवाल के हवाले से उन दोनों का नाम लिया, तब वो वहीं मौजूद थे। गौरतलब है कि कथित शराब घोटाला में संलिप्तता के आरोप में आप सांसद संजय सिंह और मनीष सिसौदिया पहले से ही तिहाड़ जेल में कैद हैं। इसी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले सबसे हाई-प्रोफाइल नेता बन गए हैं। आज अदालत ने उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया है। अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
source – ems