मोदी जी की नसिया में चल रहे अनिमेय पावन वर्षा योग – 2023 में  णमोकार पेंतीसी विधान होगा

Namokar Pentisi Vidhaan will happen
Namokar Pentisi Vidhaan will happen

इंदौर। मोदी जी की नसिया , इंदौर में चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ने कहा कि आज हम भक्ति रश में गोते लगा रहे हैं। जैन धर्म में दो चीजों की चर्चा की गई है, एक है भक्ति – जिसमें सुख सुविधा, यस ,सौभाग्य , ऐश्वर्य, सौंदर्य की प्राप्ति की जाती है। दूसरा है- ध्यान, जिसमें मोक्ष प्राप्त किया जाता है, साधु जंगल में रहकर मात्र ध्यान करते हैं, वे चाहते हैं कि उनकी आत्मा को जन्म – मरण से मुक्ति मिल जाएं। जन्म- मरण के बीच में हिंसा, झूठ, मान -माया ,लोभ किए हैं उनसे छुटकारा मिल जाएं। हम अपनी आत्मा को विशुद्ध करने के लिए साधु बने हैं।
आचार्य श्री ने कहा कि चीन वालों ने षडयंत्र पूर्वक हमारी भारतीय संस्कृति को खराब कर दिया है वे हमसे सीधे लड़ाई नहीं करते, पर इस तरह के प्रोडक्ट हमारे देश में पहुंचा देते हैं जिनसे कैंसर जैसे रोग उत्पन्न हो रहे हैं, अजीनो मैटो उनमें से एक है ।

Also Read – भगवान नेमिनाथ मोक्षस्थल उज्जयंत / गिरनार की 5वी टोंक पर निर्मित प्राचीन जैन छतरी सहित पर्वतराज के वर्ष 1890 और 1900 की प्रमाणिक फोटो और 1964 की गुजरात सरकार की वीडियो पहली बार देखें 
आपने कहा कि जैन दर्शन सूक्ष्म दर्शन है, साधु संतों के लिए ध्यान का रास्ता एवं श्रावकों के लिए भक्ति का रास्ता है।
पूज्येषु गुणानुरागो भक्ति पूज्य पुरुषों के गुणों में अनुराग करने को भक्ति कहते हैं।*आज हम चंदा प्रभु विधान कर रहे हैं।*भगवान से मोक्ष मांगो। मंत्र का जाप करो, ये सभी बीजाक्षर हैं, हर बीजाक्षर में अद्भुत शक्ति होती है । भक्ति करने से हमारे कर्मों की निर्जरा होती है।
पूर्व में श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा करने का सौभाग्य सोधर्म इंद्र बने विकास-मनीषा जैन , अतिशय- विजय कुमार मिण्डा, संजय- सपना पापड़ीवाल, गिरीश- नीता ‘ रारा ‘ आदि को प्राप्त हुआ। विधान गंजबासोदा से पधारे संगीतकार महेंद्र मानव जी जैन एवं ग्वालियर से पधारे पंडित संदीप जी जैन के द्वारा करवाया गया। मुनि श्री विजयेश सागर, मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज भी मंच पर विराजित थे।

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि 17 अक्टूबर को प्रातः 6:00 बजे से विधान होगा तत्पश्चात 9.30 से आचार्य श्री जी के प्रवचन होंगे।
इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी श्री पारस पांड्या,योगेंद्र काला, सतीश जैन,कमल काला, नीरज मोदी, प्रवीण जैन, राकेश गोधा विशेष रूप से मौजूद थे। क्लर्क कॉलोनी दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारीयों ने आचार्य श्री जी को कॉलोनी में पधारने हेतु श्री फल भेंट किया।

News BY – Satish Jain

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button