स्विफ्ट डिजायर कार और ऑटो के बीच आमने-सामने भिड़ंत
बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में स्विफ्ट डिजायर कार और ऑटो के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में सवार सभी छह लोग मामूली रूप से घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रहे है, जिनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बांदा अतर्रा मार्ग पर ग्राम महुआ के पास स्विफ्ट डिजायर कार और ऑटो के बीच गुरुवार की शाम आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि कार में सवार सभी लोगों को चोटें आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आटों से निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान केसी (55) और नाथू प्रसाद की मौत हो गई। दोनों मृतक ऑटो में सवार थे। ऑटो में ही सवार दो अन्य व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
source – ems