दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर की साधारण सभा रविवार 14 अप्रैल को जाल सभागृह में
जॅंबरी बाग नसिया जी में आयोजित होगा एक विशाल स्वास्थ्य शिविर
इंदौर! रविवार, 21 अप्रैल 2024 को चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन दोपहर 2:30 पर कांच मंदिर , इतवारिया बाजार से दिगंबर जैन समाज , सामाजिक संसद , इंदौर के तत्वावधान में महावीर जन्म कल्याणक पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस हेतु दि.जैन समाज की साधारण सभा, रविवार ,14 अप्रैल को संध्या 5:15 बजे से जाल सभागृह , कंचन बाग पर आयोजित की जाएगी।
दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद, इंदौर के अध्यक्ष राजकुमार जी पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के तत्वावधान में जैन डॉक्टर्स फेडरेशन द्वारा सेंटर लैब के सहयोग से विशाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन रविवार, 14 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे से 1:00 बजे तक जॅंबरी बाग नसिया, (सरवटे बस स्टैंड के पास) किया जा रहा है, जिसमें शहर के 31 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। ये शिविर डॉ विशाल जैन (अध्यक्ष, दिगंबर जैन चिकित्सा प्रकोष्ठ जैन समाज) के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है । शिविर संयोजक हैं , डॉक्टर शरद डोशी एवं डॉक्टर विनीता कोठारी। जैन समाज की समन्वयक कमेटी के अध्यक्ष श्री हंसमुख जी गांधी, शिविर को अपनी विशेष सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
14 अप्रैल की रात्रि में जाल सभागृह में वर्ष 2023 में महावीर जयंती के अवसर पर निकले जुलूस एवं धूप दशमी पर आयोजित झांकी व मंडल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही सांसद शंकर जी लालवानी का स्वागत किया जाएगा एवं उनका उद्बोधन भी होगा । इस वर्ष स्वर्ण रथ सारथी बने श्री कुशल राज जैन ‘ पमपम ‘और कमलेश जैन परिवार का सम्मान भी किया जाएगा।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्ण रथ के रजत सिंहासन पर प्रभु महावीर विराजित होंगे। शोभा यात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्रों में एवं महिलाएं केसरिया परिधान में सम्मिलित होगी। यात्रा कांच मंदिर से मल्हारगंज गोराकुंड , खजूरी बाजार, राजवाड़ा, जवाहर मार्ग होते हुए पुनः कांच मंदिर पर पहुंचेगी। यहां संतो के प्रवचन के बाद महावीर टाइम्स का विमोचन होगा तत्पश्चात श्री जी का अभिषेक शाम 6:00 बजे किया जाएगा। वातसल्य भोज का आयोजन भी इतवारिया बाजार में ही होगा।
कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक श्री एम के जैन , समाज के महामंत्री सुशील पांड्या , मनोहर झांझरी एवं राजेंद्र सोनी ने बताया कि शहर के सभी जिनालयों में लाइटिंग की जावेगी व घरों में पचरंगी ध्वज लगाया जाएगा। नासिक से ढोल ताशा पार्टी को भी इस आयोजन हेतु बुलाया गया है।
सतीश जैन