कुण्डलपुर में आज होगा आचार्य पद पदारोहण कार्यक्रम
सर संघ संचालक मोहन भागवत एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे

(राजेश जैन रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा)
कुण्डलपुर । सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र, जैन तीर्थ कुंडलपुर में बड़े बाबा की छत्रछाया में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की पावन परम्परा के संवाहन हेतु प्रस्तावित भावी आचार्य पद पदारोहण के लिए आज विविध कार्यक्रम किए जायेंगे। महोत्सव समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को 1:00 बजे चल समारोह के रूप में सभी साधुगण को पंडाल तक ले जाया जाएगा । वहां पहुंचकर पहले ध्वजारोहण होगा । तत्पश्चात पंडाल जिसका नाम विद्यासागर मंडपम दिया गया है इसका उद्घाटन होगा । KUNDALPUR पंडाल में निर्मित रैंप पर चलकर पूरा मुनि संघ मंच पर विराजमान होगा । मंच का संचालन निर्यापक श्रमण मुनि श्री नियम सागर जी महाराज , मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज, आर्यिका रत्न श्री पूर्णमति माताजी करेंगी । मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन , चित्र अनावरण किया जाएगा । श्रावक श्रेष्ठि ,उपस्थित विशाल जन समूह आचार्य पद ग्रहण करने हेतु पूज्य मुनि श्री से निवेदन करेगा । परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का उत्तरदायित्व संभालने पूरे देश की समाज मुनि श्री से निवेदन करेगी । मुनि संघ ,आर्यिका संघ ,ऐलक संघ, क्षुल्लक संघ,ब्रह्मचारी भैया जी, दीदी जी भी निवेदन करेंगे ।चौक पूरा जाएगा ,कलश रखे जाएंगे, सिंहासन रखा जाएगा और नए आचार्य को सिंहासन पर बिठाया जाएगा । श्रेष्ठीजन सभी मिलकर पाद प्रक्षालन करेंगे ।अतिथियों का उद्बोधन होगा ।आचार्य महाराज जी का उद्बोधन होगा।