ऑडी इंडिया ने फेस्टिव सीजन के लिए लॉन्च किया ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन
इंदौर, : जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी, ऑडी ने फेस्टिव सीजन के लिए ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन को लॉन्च किया है। ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन शानदार प्रदर्शन, आराम और अनूठी विशेषताओं का उत्कृष्ट मिश्रण है। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल निश्चित रूप से ऑडी के शौकीनों को पसंद आएगा और उन्हें बेमिसाल ड्राइविंग अनुभव मुहैया कराएगा। 81,57,000 रुपये की कीमत वाली ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन दो रंगों, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और माइथोज ब्लैक में सीमित संख्या के साथ उपलब्ध होगा।
ऑडी इंडिया के हेड, बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “फेस्टिव सीजन के उत्सव की शुरुआत हो चुकी है और हमें ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन को लॉन्च करके खुशी हो रही है। इसमें कई अतिरिक्त विशेषताएं और बेहतरीन फीचर्स हैं, जिसका मकसद ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाना है। ऑफर में लिमिटेड यूनिट्स के साथ ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन मैग्मा रेड स्पोर्टी सीटों के साथ दो अनूठे रंगों – डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और माइथोस ब्लैक – में उपलब्ध होगा। त्यौहारों के मौसम में यह रंगों और प्रदर्शन का कमाल का जुड़ाव है। इस फेस्टिव सीजन में यह हमारा तीसरा विशेष एडिशन है और हमें उम्मीद है कि यह लिमिटेड एडिशन तुरंत बिक जाएगा।”
News BY – Sumit