अमृतसर (पंजाब) की गैंग, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आई

Crime Branch Indore

 

Amritsar (Punjab) gang with illegal fire arms caught by Crime Branch Indore.
Amritsar (Punjab) gang with illegal fire arms caught by Crime Branch Indore.

✓आरोपियों के कब्जे से 04 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल/ कट्टा) व 03 जिंदा राउंड जप्त ।

✓आरोपी,पंजाब के अमृतसर से फरार होकर पंजाब में गैंगवार के लिए लाए थे अवैध हथियार। ।

✓ आरोपी है आदतन शातिर अपराधी, जिनके विरुद्ध पंजाब के विभिन्न शहरों में हत्या, हत्या का प्रयास , दंगे, अपराधिक अतिचार व अवैध फायर आर्म्स जैसे कई गंभीर मामले पंजीबद्ध है।

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में पंजाब के अमृतसर जिले के हत्या के प्रयास अपराध में फरार आरोपीगण होटल में फरारी काटने आए है। Crime Branch Indore

संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा,

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम (1)रशिम उर्फ रिशु आरोड़ा निवासी न्यू नेहरू कॉलोनी अमृतसर पंजाब, (2) पुनीत उर्फ पीटा सिंह निवासी मजीठा रोड बायपास रामनगर कॉलोनी अमृतसर पंजाब, (3) बबलू उर्फ शिवम सिंह निवासी संधू कॉलोनी अमृतसर पंजाब का होना बताया। आरोपियों की अलग अलग तलाशी लेते 2 देशी पिस्टल एवं 2 देशी कट्टा तथा 3 जिंदा राउंड मिले , जिनके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया।Crime Branch Indore

आरोपियों से पूछताछ करने पर, आरोपीयो द्वारा अवैध पिस्टल/कट्टा किसी सिकलीकर से लाना बताया और बताया गया की वो अमृतसर पंजाब में शुभम गैंग के लिए काम करते है, जो अपनी विरोधी गैंग से बदला लेने के लिए अवैध देशी हथियार खरीदने आए थे। अभी दोनो गैंग में 5 से 6 साल से गैंगवार चल रहा है।आरोपियों द्वारा अभी तक एक दर्जन से अधिक अवैध हथियार पंजाब के अलग–अलग जिले में खपाना स्वीकार किया है l

Also Read – indore traffic police: “ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ऑफ द वीक”

आदतन आरोपी पुनीत ऊर्फ पीटा के विरुद्ध अमृतसर पंजाब में हत्या का प्रयास , चोरी, अवैध फायर आर्म्स जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है । आदतन आरोपी शिवम ऊर्फ बबलू के विरुद्ध अमृतसर पंजाब में हत्या के प्रयास , अवैध फायर आर्म्स जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है।

आदतन आरोपी रशिम ऊर्फ रिशु विरुद्ध थाना सिहराली तरण तारण, थाना सदर , थाना मकबूलपुरा अमृतसर पंजाब में हत्या , दंगे, अपराधिक अतिचार व अवैध फायर आर्म्स जैसे गंभीर मामले पंजीबद्ध है।

आरोपियों के कब्जे से 04 अवैध फायर आर्म्स तथा 3 राउंड जप्त कर थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 25, 27आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Source – Indore Pro

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button