ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैकिंग व फायनेंशियल फ्राॅड की रोकथाम हेतु कार्यशाला

Workshop for prevention of online fraud, banking and financial fraud in indore
Workshop for prevention of online fraud, banking and financial fraud in indore

इन्दौर- वर्तमान समय में बढ़ते सायबर अपराधों एव आॅनलाईन ठगी की रोकथाम एवं पुलिस व बैंक द्वारा बेहतर आपसी तालमेल व समन्वय के साथ नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए कार्य करके, इन अपराधों पर नियत्रंण पाया जा सके इसी को ध्यान में रखते हुए, IDFC First बैंक के सहयोग से इन्दौर नगरीय ज़ोन-02 के पुलिस के अधिकारियों के लिये एक कार्यशाला आयोजन आज दिनांक 25.04.2024 को पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर किया गया। जिसमें पुलिस उपायुक्त जोन-02 नगरीय इंदौर श्री अभिनव विश्वकर्मा की विशेष उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह सहित जोन-02 के सभी सहायक पुलिस आयुक्तगण, थाना प्रभारीगण और साइबर सेल स्टाफ उपस्थित रहे।

Workshop for prevention of online fraud, banking and financial fraud in indore
Workshop for prevention of online fraud, banking and financial fraud in indore

उक्त कार्यशाला में IDFC First बैंक की ओर से श्री अंशुल रायकवार, श्री मानस रंजन दास, श्री दर्शन पाटिल
के साथ में पुलिस अधिकारियों द्वारा वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन के कारण, सायबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी की वारदातों की रोकथाम एवं इनसे बचने के लिये ध्यान में रखने वाली आवश्यक बातों पर चर्चा की गयी।

Also Read – गज़ब: फेक एयरबैग्स की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री पुलिस ने पर्दाफर्श किया

इस सेमिनार में IDFC First बैंक से आये अतिथि प्रतिनिधियों ने बैकिंग व वित्तिय फ्राड के विभिन्न विषयों पर जानकरी प्रदान की और उन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी, जिसमें प्रमुख रूप से-

• सोशल इंजीनियरिंग धोखाधड़ी जैसे- Vishing / Phishing / Smishing

• Card cloning and ATM Skimming

• वर्तमान के धोखाधड़ी ट्रेंड- UPI / Netbanking / Ecommerce Site का उपयोग कर की जाने वाली धोखाधड़ी।

ओटीपी/ फर्जी लिंक/ sms/ ईमेल के जरिये किये जाने वाले फ्रॉड

• Law Enforcement Department and Bank Co – ordination

आदि विभिन्न प्रकार के नए नए फाइनेंशियल फ्रॉड के बारे में बताया तथा उक्त धोखाधड़ी हेतु कानूनी प्रावधान एवं उनका नयी तकनीको का उपयोग कर बेहतर तालमेल का उपयोग कर, इन ऑनलाइन अपराधों पर नियत्रंण हेतु की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी।

डीसीपी जोन-2 ने कहा कि पुलिस व बैंक द्वारा बेहतर आपसी समन्वय व तालमेल के साथ काम करके, इन अपराधों पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाया जा सकता हैं। अतः उन्होने बैंक व पुलिस द्वारा मिलकर नई तकनीकों का उपयोग कर कार्य करने की आवश्यकताओं पर जोर दिया गया।

Source – Indorepro

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button