आदर्श आचरण संहिता का करना होगा पालन

इंदौर संसदीय क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। इन्हीं तैयारियों, लोकसभा चुनाव के लिये की गई व्यवस्थाओं तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी दिये गये निर्देशों और नियमों की जानकारी अभ्यर्थियों को देने के लिये आज यहां कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. आर. सेल्वाराज, व्यय प्रेक्षक मत्ता पदमा तथा अल्का गौतम, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में अभ्यर्थियों तथा उनके अभिकर्ताओं को लोकसभा निर्वाचन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, निर्वाचन संबंधी जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों और अन्य नियम/कानूनों की विस्तार से जानकारी दी गई। सभी से आग्रह किया गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिये आदर्श आचरण संहिता तथा नियम और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि वाहनों के उपयोग के लिये अनुमति लेना होगी। किसी भी तरह के आयोजन जिनमें आमसभा, रैली, जुलूस, धरना, प्रदर्शन आदि के लिये भी अनुमति लेना होगी। अनुमति देने के लिये कलेक्टर कार्यालय में एकल खिड़की स्थापित की गई है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया पर विज्ञापन प्रकाशन के लिये विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन करवाया जाना होगा। मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व पढ़ने वाली अवधि में प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशन के लिये अनुमति लेना होगी।
Also Read – सभी मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर अभियान” चलायें
पेम्पलेट, पोस्टर्स, हैंडबिल, फ्लेक्स, बैनर आदि पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम पता एवं संख्या अंकित करना होगी। मुद्रित सामग्री की प्रतियां एमसीएमसी प्रकोष्ठ को देना जरूरी है। अभ्यर्थियों द्वारा लगाये जाने वाले मतदान केन्द्रों के बुथ के संबंध में भी जानकारी दी गई। आदर्श आचरण संहिता तथा संपत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों से भी अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया। निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले प्रचार के खर्च के रिकार्ड को निर्धारित प्रारूप में संधारित करने के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि व्यय लेखों को निर्धारित समय पर तीन बार निरीक्षण कराया जाना होगा। सभी खर्च अभ्यर्थी के बैंक खाते से होंगे। बैठक में मुख्य प्रशिक्षक डॉ. आर.के. पाण्डे ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
सर्वाधिक मतदान कराने वाले प्रथम 21 वालंटियरर्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि- बीएलओ भी होंगे पुरस्कृत
इंदौर जिले में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में अनेक अनूठी पहल की जा रही है। इसी के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों के साथ वालंटियरर्स भी तैनात किये जा रहे है। सर्वाधिक मतदान कराने पर संबंधित वालंटियरर्स/बीएलओ को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी आज यहां देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम तक्षशिला परिसर खण्डवा रोड पर आयोजित एनजीओ एवं वॉलेटिंयर के साथ संवाद कार्यक्रम में दी गई। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह, स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी तथा स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह सहित अन्य अधिकारी और एनजीओ तथा वालंटियरर्स मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने मतदान की महत्ता बताते हुये सभी से आग्रह किया कि वे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें। यह प्रयास करे कि सभी मतदाता अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करें।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदान हो इसलिये अनेक नवाचार किये जा रहे हैं। बताया गया कि इंदौर जिले के मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक ओर महत्वपूर्ण कवायद की गई है। इसके तहत जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान केन्द्र वार बीएलओ और वालंटियरर्स नियुक्त किये गये है। यह अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमने बीएलओ, कॉलेज के विद्यार्थियों और युवाओं को वालंटियरर्स भी बनाये है। पूर्व के चुनाव में जिन मतदान केन्द्रों पर कम मतदान हुआ है, वहां विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के मतदान बूथों पर न्यूनतम 75 प्रतिशत से अधिक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बीएलओ, वालंटियरर्स एवं जागरूकता कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी।
मतदान का लक्ष्य हासिल करने वाले ऐसे सभी बीएलओ को 5 हजार रुपये की पारितोषिक राशि के रूप भी दी जायेगी। मतदान प्रतिशत बढाने में अग्रणी रहने वाले प्रथम 21 मतदान केन्द्रों के वॉलेन्टीयर्स को प्रोत्साहन राशि के रूप में ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये दिये जायेगे। इसके अलावा मतदान जागरूकता के माध्यम से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने वाले व्यक्तियों को पदक एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
source – mpinfo