Crime News Indore: सोने के नकली आभूषण से गोल्ड लोन लेने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह, पुलिस थाना तिलक नगर इंदौर की गिरफ्त मे।

इंदौर शहर में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर अपराध करने वाले बदमाशों की विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारों द्वारा दिए गए हैं उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा नकली सोने के आभूषणों से गोल्ड लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है

पुलिस थाना तिलक नगर पर फरियादी सूरज सोलकी पिता शिवनारायण सोलकी नि. एकता नगर इंदौर के व्दारा दिनांक 13.10.2023 को यह शिकायत की थी कि उसके परिचित आरोपी राकेश मण्डलोई ने उसे इस बात का झासा दिया कि बंगाली चौराहा स्थित मुथूट गोल्ड लोन के ब्रांच मे उसका 280000/-रूपये का सोना गिरवी रखा है। और उसके पास पैसा नही होने के कारण वह अपना सोना नही छुडवा पा रहा है। अतः यदि सूरज चाहे तो 200000/रूपये देकर उस7 सोने को बैक से छुडवाकर अपने उपयोग में ले सकता है। राकेश की बातो के झासे में आकर मुथूट के ब्रांच में राकेश के साथ जाकर 200000 रूपये चुका कर उस सोने के आभुषणो को प्राप्त किया और जब आवश्यकता पडने पर सुनार के पास उस सोने के आभूषणो को बेचने के लिये पहुचा तो उसके नकली होने की जानकारी प्राप्त हुई। सुनार के व्दारा यह बताया गया कि यह सारे आभुषण चांदी के है तथा उपर सोने की परत चढी हुई है। और इसकी किमती 10000/रूपये है। फरियादी की शिकायत पर आरोपी राकेश मण्डलोई के विरूध्द अपराध धारा 420 भादवि का पंजीबध्द किया गया है।

पुलिस द्वारा आरोपी राकेश मण्डलोई को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उसके व्दारा यह बताया गया कि वह जिस मकान में रहता है, उसमे वाराणासी का आकाश गोतम भी पूर्व मे किराये से रहता था एवं दोनो की तब से ही जान पहचान थी और आकाश तथा उसके साथी अजय कुमार ने ही उसे सोने के आभूषण जिसमे 4 सोने की चुडिया व एक हार लाकर दिया था और राकेश की आई डी के माध्यम से गोल्ड लोन 200000/-रूपये प्राप्त कर राकेश को 10000/रूपये कमीशन के दिये थे।

पुलिस थाना तिलक नगर की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए अनुसंधान के दौरान आरोपी आकाश गौतम और उसके साथी अन्य आरोपी अजय कुमार की तलाश कर उनकी भी तत्काल गिरफ्तारी की गई और उनके कब्जे से अन्य सोने के नकली आभूषण 4 चुडी, व एक हार की जप्ती की गई है।
आरोपी आकाश व अजय ने यह बताया कि उनके व्दारा सोने के नकली आभूषण कलकत्ता से तैयार करवाते थे जिसमे चांदी या कासे के आभुषण मे उपरी सतह पर सोने की परत चढाई जाती थी और इसके इस सोने के नकली आभूषण को स्थानीय लोगो के आईडी के माध्यम से गोल्ड लोन लेकर बैको से धोखाधडी करते थे। आरोपियों से पूछताछ करते मण्णपुरम फायनेन्स तुकोगंज एवं देवास के आईसीआईसीआई बैक से भी नकली सोना रख कर धोखाधडी करने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी जानकारी निकली जा रही है।
आरोपियों के व्दारा इस तरह के धोखाधडी कई अन्य बैक एवं गोल्ड लोन की शाखाओ मे किये जाने की आशंका है, जिसके संबंध मे आरोपियों का पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी-
(1) राकेश मण्डलोई नि. चौहान नगर इंदौर, व्यवसाय- पान की दुकान चलाता है।

(2) आकाश गौतम नि. गायत्री नगर मलयर्मना वाराणसी उत्तर प्रदेश, व्यवसाय:- वाराणसी मे प्रिंन्टिग प्रेस की दुकान चलाता है। एवं इवेन्ट मेनेजमेन्ट का कार्य करता है तथा देश के अन्य शहरो मे दौरे करता रहता है।
(3) अजय कुमार नि. ग्राम तेवर तह तेवर पोस्ट चोलापुर वाराणासी उ.प्र. व्यवसाय: प्रायवेट शिक्षक एवं आकाश गौतम के इवेन्ट मेनेजमेन्ट में सहयोग करता है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन में थाना तिलक नगर के उनि प्रकाशचन्द डावर , सउनि प्रदीप कुमार बर्वे, प्रआर जितेन्द्र सेन, आर. नीरज गुर्जर (एसीपी कार्यालय) प्रआर.3273 विश्वनाथ मालवीय, आर.3592 पप्पु रघुवंशी, आर. 524 विकास भदौरिया के व्दारा सराहनीय एवं उल्लेखनीय योगदान रहा।

Source – pro

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button