आठों क्रेशरों को किया है नोटिस जारी

crushers
crushers

(रत्नेश जैन रागी)

बकस्वाहा / क्रेशर संचालको के द्वारा लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाकर क्रेशर संचालन किये जा रहे है जिसके बिरोध में लगभग चार गांवों के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष गुहार लगाई थी जिसे सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, उसके बाद भी क्रेशर संचालकों के रवैये में सुधार न होने पर ग्राम पंचायत केरवारा द्वारा नोटिस जारी कर पानी का छिड़काव करने की बात कही गई थी, ग्राम पंचायत के नोटिस के बाद भी क्रेशर संचालकों के रवैये व कार्यशैली मे कोई बदलाव नही आया और बेखौफ होकर क्रेशरों पर नियमों की धज्जियाँ उडाते हुये काम जारी रहा। आखिरकार कलेक्टर महोदय के निर्देश के बाद सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत तिवारी व तहसीलदार भरत पाण्डे ने अपनी टीम सहित सभी आठ क्रेशरों का निरीक्षण किया और सभी को नोटिस जारी करने के लिए कहा है ।

Also Read – सभी मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर अभियान” चलायें

जब सहायक खनिज अधिकारी क्रेशरों का निरीक्षण कर रहे थे तो आठ क्रशरों में से सिर्फ एक क्रेशर पर क्रेशर संचालक मौजूद थे बाकि संचालक इतने मद में मस्त है कि अन्य जगह पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं था मानों उन्होंने अधिकारी की उपस्थिति को गंभीरता से लिया ही नहीं है ।

निरीक्षण के दौरान खनिज अधिकारी की बात को गंभीरता से लेने वाला कोई नहीं था । ऐसा लग ही नहीं रहा था कि ग्रामीणों की समस्या का निराकरन होगा ।

निरीक्षण के दौरान खनिज अधिकारी ने पाया कि आठ क्रेशरों में से किसी भी क्रेशर की खदान पर बॉउंड्रीबाल नहीं है एक या दो क्रेशर को छोड कर किसी भी क्रेशर ने पेड़ पौधे नहीं लगाए हैं पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा था हालांकि निरीक्षण के डर से एक या दो क्रेशरों ने आनन् – फानन में टंकिया जरुर रखवाई थी । crushers

जब सहायक खनिज अधिकारी क्रेशरों की जांच करते हुए छाबड़ा क्रेशर पहुंचे तो वहां उपस्थित क्रेशर संचालक आशु छाबड़ा को नियमों के प्रति निर्देशित किया तो क्रेशर crushers संचालक ने अपना जेब थपथपाया और पैसों का इशारा किया , जब खनिज अधिकारी ने पुनः नियमों के प्रति निर्देशित किया तो संचालक ने पुनः जेब थपथपाया , जब मिडिया कर्मियों ने इसका कारण संचालक से पूछा तो उन्होंने बताया कि मुझे मच्छर काट रहे थे इसलिये जेब थपथपा रहे थे । अब इतनी तेज धूप में और जिन्स पेंट के अंदर जेब पर मच्छर का काटना हास्यास्पद लग रहा था ।

शर्मा स्टोन क्रेशर crushersपर सहायक खनिज अधिकारी ने जांच करने के दौरान घोर गड़बड़िया पाई और उन्होंने सीधा कहा कि जब तक नियमानुसार क्रेशर पर सभी बिन्दुओं पर काम नहीं होता तब तक क्रेशर बंद रखो ।

कलेक्टर के निर्देश पर जॉच तो हो गयी लेकिन क्रेशर संचालकों के रवैये को देख कर लगा ही नही कि उनके ऊपर इस जॉच का कोई असर हुआ है । अब देखना रोचक होगा की खनिज विभाग तक को तबज्जो न देने बाले क्रेशर संचालकों पर क्या कार्यबाही होती है ?

इस मामले मे सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देश के बाद मौके पर पहुंच कर जॉच की गयी है सभी क्रेशरों को नोटिस जारी कर सभी को नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गये है , जब तक नियमों को पूरा नही करते है तब तक क्रेशरों को बंद रखने को कहा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button