शातिर बदमाश, पुलिस थाना लसुडिया इंदौर की गिरफ्त में

Vicious criminal caught in police station Lasudia Indore
Vicious criminal caught in police station Lasudia Indore

◆ आरोपी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में सुनसान सड़को पर आम लोगों को बनाते थे अपना निशाना और देते थे लूट की घटना को अंजाम।

◆ आरोपियों के कब्जे से लूट का एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो चाकू तथा बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद।

◆ आरोपी आदतन शातिर अपराधी है जिनमें आरोपी अनस के विरुद्ध 13 अपराध, आरोपी फैजान के विरुद्ध 08 अपराध तथा आरोपी फरदीन के विरुद्ध 08 अपराध, इंदौर शहर के विभिन्न थानों में विभिन्न गंभीर धाराओं के पंजीबद्ध है ।

इंदौर – शहर में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसे गंभीर अपराधों पर रोक लगाने व इनमे संलिप्त बदमाशों व आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना लसुडिया द्वारा 03 शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 03.05.2024 को, फरियादी विकास कुमार झा निवासी विस्तारा टाउनशिप इंदौर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.05.2024 को रात्रि 01.030 बजे मिडास कैफे के पास बायपास रोड पर खड़ा होकर अपने मित्र का इंतजार कर रहा था उसी समय तीन बदमाश एक मोटर साईकिल पर बैठकर आये और चाकू दिखाकर मेरी कार में बैठ गए तथा चाकू की नोक पर मुझसे मेरे तीन मोबाइल छीन लिए मोबाइल के साथ-साथ अंगूठी और हाथ घड़ी और नगदी रुपये भी लूट लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसुडिया पर अपराध धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए, जिस पर अति. पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री कृष्ण लालचंदानी द्वारा थाना प्रभारी लसूडिया श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बायपास के रेस्टोरेण्ट के फुटेज देखे गये तो एक मोटर साईकिल पर तीन बदमाश एम आर 10 की तरफ जाते हुए दिखाई दिये लगातार विडियो फुटेज देखने पर यह पता चला कि उक्त तीनों बदमाश एमआर-10 खजराना चौराहा, आनंद बाजार होते हुए अनूप नगर पहुंचे देर रात तक बदमाश वारदात करने की नियत से घूमते रहे। इस रूट के करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की सहायता व अन्य तकनीकी साक्ष्य तथा मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अज्ञात तीन आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ, कि तीनों आरोपी खजराना क्षेत्र के निवासी हैं तथा उनके विरुद्ध लूट, अवैध वसूली, चाकू बाजी जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और आदतन अपराधी हैं।

Vicious criminal caught in police station Lasudia Indore
Vicious criminal caught in police station Lasudia Indore

अज्ञात आरोपियों की पहचान स्पष्ट होने पर इनकी तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि यह लोग बायपास रोड पर लूटपाट के इरादे से घूम रहे हैं, सूचना पर कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा आरोपियों को खतरनाक चाकू व अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस से बचने के लिए बदमाश भागने लगे जिससे आरोपी मोटरसाइकिल सहित गिरने से आरोपी अनस तथा आरोपी फैजान को चोट आई है। आरोपियों से लूट का एक मोबाईल, घडी और अंगूठी तथा जप्त की गयी है। अन्य दो मोबाईल के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी से लूटे गए मोबाइल व अन्य मश्रुका के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस द्वारा तीनों शातिर आरोपियों- 1.अनस उर्फ मंजरा खान उम्र 22 साल निवासी हबीब कॉलोनी खजराना इंदौर, 2. फैजान उर्फ बाबू खान उम्र 22 साल निवासी राजीव नगर बदला खजराना इंदौर। तथा 3. फरदीन सैलानी उम्र 22 साल निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर। को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

Also Read – सिलसिलेवार लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया निरी तारेश कुमार सोनी, उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय बिश्रोई, सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अजय प्रजापति, नरेश चौहान, प्रणीत भदोरिया, नीरज रघुवंशी, आरक्षक आनंद जाट, आकाश त्रिवेदी, रामकुमार रावत तथा जोन-02 साइबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड-

अनस उर्फ मंजरा खान

01. थाना खजराना अप.क्र. 1164/2020धारा 327,341,294,323,506 भाववि

02. थाना मल्हारगंज अप.क्र. 194/2021 धारा 457,380 भादवि

03. थाना खजराना अप.क्र. 807/2021 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट

04. थाना MIG अप.क्र. 860/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट

05. थाना खजराना अप.क्र. 1094/2021 धारा 279,294,337,338,324, 506, 34 भादवि

06. थाना पलासिया अप.क्र. 463/2022धारा 326,324,323,294,506,34 भादवि

07. थाना छत्रीपुरा अप.क्र. 337/2022U/S 327,323,294,506,34 IPC 08. थाना खजराना उप. 573/2022 यू/एस 324,323,294,506,34 आईपीसी

09. थाना खजराना अप.क्र. 1117/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट

10. थाना कनाडिया अप.क्र. 413/2023 धारा 392,34 भादवि

11. थाना कनाडिया अप.क्र. 399/2023धारा 392,34 भादवि 12. थाना लसुडिया अप.क्र. 768/2023 धारा 392,201,34 भादवि

13. थाना लसुडिया अप.क्र. 799/2023 धारा 392,201,34 भादवि

फैजान उर्फ बाबू खान

1. थाना खजराना अप.क्र.807/2021 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट

2. थाना खजराना अप.क्र. 152/2022 धारा 323,294,506,34 भादवि

3. थाना खजराना अप.क्र. 490/2022 धारा 323,324,294,506 भादवि

4. थाना खजराना अप.क्र. 573/2022 धारा 324,323,294,506,34 भादवि

5. थाना खजराना अप.क्र. 642/2022 धारा 376,376(2) (एन),376(3), 344,506,34 भादवि 9/11,5/6 पाक्सो एक्ट

6. थाना कनाडिया अप.क्र. 413/2023 धारा 392,34 भादवि

7. थाना लसुडिया अप.क्र. 768/2023 धारा 392,201,34 भादवि 8. थाना लसुडिया अप.क्र. 799/2023 धारा 392,201,34 भादवि

फरदीन सैलानी

1. थाना खजराना 714/2019 धारा 323,324,294,506,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट

2. थाना खजराना 1110/2019 धारा 323,294,506,34 भादवि

3. थाना खजराना 64/2021 धारा 327,323,394,506,34 भादवि

4. थाना खजराना 724/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट

5. थाना खजराना 807/2021 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट

6. थाना खजराना 556/2022 धारा 427,323,294,506,34 भादवि

7. थाना खजराना 657/2023 धारा 8/22 एन डी पी एस एक्ट

8. थाना खजराना 365/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट

Source – pro

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button