शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के 7.6 लाख करोड़ डूबे

बीएसई लिस्टेड टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयरों में बड़ी गिरावट आई

Outcry in the stock market, investors lost Rs 7.6 lakh crore
Outcry in the stock market, investors lost Rs 7.6 lakh crore

मुंबई । शेयर बाजार में गुरूवार को हाहाकार मच गया। निफ्टी में 345 अंक की बड़ी गिरावट आई है और यह 22,000 के नीचे आ गया। वहीं सेंसेक्स 1062 अंक टूटकर 72,404 लेवल पर बंद हुआ। यह इस सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट हुई है। इससे निवेशकों के 7.6 लाख करोड़ रूपए डूब गए।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 75000 से गिरकर 72 हजार के करीब आ चुका है, जबकि निफ्टी 22,750 से बिखर कर 21,957 पर क्लोज हुआ है। गुरुवार को बीएसई लिस्टेड टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयरों में बड़ी गिरावट आई है।

सिर्फ 5 शेयरों में उछाल रहा। टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 2 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.48 प्रतिशत, एसबीआई के शेयर में 1.27 फीसदी और इंफोसिस, एचसीएल में मामूली बढ़ोतरी हुई है। वहीं नुकसान कराने वाले 25 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट एलएंडटी के स्टॉक में 5.56 फीसदी की हुई है।

इसके बाद एशियन पेंट्स, जेएस स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट आई है। शेयर बाजार में गुरुवार को मई महीने की दूसरी बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखने को मिली।

ऑटो को छोडक़र नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टर में गिरावट दिखने को मिली। निफ्टी ऑटो में 0.78 प्रतिशत की तेजी रही।

Also Read – लोकतंत्र की मजबूती पवित्र साधनों से ही संभव

जबकि, ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.15 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा एफएमसीजी में 2.47 प्रतिशत, रियल्टी में 2.23 प्रतिशत और मेटल में 2.87 प्रतिशत की गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट थी, लेकिन फिर तगड़ी मुनाफावसूली के चलते बिकवाली हावी हो गई और देखते ही देखते मार्केट में बड़ी गिरावट आई।

गिरावट की एक बड़ी वजह, बुधवार को विदेशी निवेशकों द्वारा कुल 6669.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचना शामिल है। पांच कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने कुल 15,863 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। इसके अलावा, कुछ कंपनियों के खराब नतीजे के कारण भी शेयर बाजार में गिरावट आई है। वहीं निफ्टी की एक्सपाइरी भी थी, जिसका असर बाजार पर निगेटिव रहा है।

6 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

एलएंडटी के शेयर करीब 6 फीसदी गिरकर 3275 रुपये पर पहुंच गए। इसके अलावा, पावर फाइनेंस में 5 फीसदी, बीपीसीएल के स्टॉक में करीब 5 फीसदी, पिरामल एंटरप्राइजेज करीब 9 फीसदी, एनएचपीसी 5.26 प्रतिशत और मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई है। शेयर बाजार में निवेशकों के 7.6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। क्योंकि गुरुवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.6 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.73 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक दिन पहले 400 लाख करोड़ रुपये के मार्क पर था। Outcry in the stock market

हैवीवेट शेयरों में बड़ी गिरावट

सेंसेक्स में बड़ी गिरावट की वजह हैवीवेट स्टॉक में गिरावट भी माना जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी ने मार्केट गिराने में बड़ी भूमिका निभाई है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, आईटीसी के शेयरों में बड़ी सेलिंग देखी गई है। बैंक निफ्टी में आज 500 अंक से ज्यादा और निफ्टी एफएमसीजी में 1300 अंक गिरा है। Outcry in the stock market

स्टेट बैंक का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़ा

भारतीय स्टेट बैंक ने 9 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। इस तिमाही में स्टेट बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढक़र 20,698 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल की समाना तिमाही में मुनाफा 16,694 करोड़ था। एसबीआई के बोर्ड ने प्रति शेयर 13.70 रुपए के डिविडेंड (लाभांश) पेमेंट की सिफारिश की है। इस डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण 22 मई 2024 को उनकी ओनरशिप के आधार पर किया जाएगा। डिविडेंड पेमेंट 5 जून, 2024 को किया जाएगा। रिजल्ट के बाद स्टेट बैंक का शेयर 9.20 रुपए या 1.13 प्रतिशत बढक़र 820 रुपए पर बंद हुआ। शेयर ने 839.65 रुपए का लाइफटाइम हाई भी बनाया। बीते 6 महीने में एसबीआई का शेयर करीब 40 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं इस साल अब तक शेयर करीब 28 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 3.19प्रतिशत की तेजी रही

टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 2024 की चौथी तिमाही के पॉजिटिव नतीजों के बाद 3.19 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। दिनभर कारोबार करने के बाद शेयर 147 अंक चढक़र 4,761 के स्तर पर बंद हुआ। चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढक़र 1016.05 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 858.93 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button