मनी लॉण्डरिंग का केस लगाने का डर दिखाकर 68 लाख की ठगी
गिरोह में शामिल दो और आरोपियों को उडीसा से गिरफ्तार किया

भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने एक युवक को उसकी आधार आई.डी.से ड्रग पार्सल भेजे जाने का कहते हुए मनी लॉण्डरिंग का केस लगाने का डर दिखाकर 68 लाख 49 हजार की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल दो और आरोपियों को उडीसा से गिरफ्तार किया है।
5 आरोपियों को गिरफ्तार किया
गौरतलब है कि मामले में टीम 5 आरोपियों को पहले ही दबोच चुकी है। मामले में पुलिस बीते तीन महीनो में अब तक 7 आरोपियों को पकड़ चुकी है। अधिकारियो ने बताया की प्रकरण बीते दो माह में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि राजधानी निवासी एक फरियादी ने शिकायत करते हुए बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्काइप पर कॉल कर खुद को क्राइम ब्रांच मुम्बई का डीसीपी बताकर उसके नाम से ड्रग का पार्सल मुम्बई से ताईवान भेजे जाने की बात कही।
इसके बाद उसने डराते हुए कहा कि पार्सल में एमडीएमए ड्रग्स है। इतना ही नहीं जालसाज ने फरियादी को वीडियो कॉल पर ऑब्जर्वेशन में रखने के नाम पर (सेल्फ अरेस्ट कर) व मनी लॉण्डरिंग का झूठा केस लगाने का कहते हुए उससे 68 लाख 49 हजार की रकम ऑनलाईन वसूल कर ली। पुलिस ने मामला कायम कर अज्ञात आरोपी के व्हाट्सएप नम्बर, मोबाइल नंबर, स्काइप आई.डी और बैंक खातों के प्रयोगकर्तोओ के खिलाफ मामला कायम कर लिया।
Also Read – जल्द कसेगा सोम डिस्टलरी के संचालको पर शिकंजा
मामले की जॉच के दौरान हाथ लगे सुरागो के आधार पर गिरोह में शामिल खाता धारक राजेंद्र मीणा निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान, अब्दुल कादर ए. एन. निवासी कासरगोड केरल, लोकेश सैनी निवासी जयपुर राजस्थान, अब्दुल कादर एवं अब्दुल रहमान को कासरगोड केरला और नमो नारायण मीणा पिता सरदार मीणा निवासी ग्राम बानोर थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर राजस्थान को थाना मण्डावरी जिला दौसा, राजस्थान से थाना मण्डावरी पुलिस की मदद से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी कड़ी में टीम ने खाता धारक द्रुबाडाला सिका निवासी ग्राम कुसकेला थाना सिंधिकेला जिला बालंगीर उडीसा और उसके साथी आरोपी रोहित तुरूक निवासी ग्राम काकरीगुता लक्ष्मीपुर ब्लॉक जिला कोरापुट उडीसा को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियो ने झाबा झीरी इंटरप्राइसेस नाम की फर्जी फर्म रजिस्टर कराकर पीएनबी बैंक में करंट अकाउंट ऑपन कराया और फिर ठगी के लिये यह अकांउट दो लाख रूपये में दूसरे सायबर अपराधी को बेच दिया था।
टीम ने 14 मई को आरोपी रोहित तुरूक को कोरापुट उडीसा से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से मोबाईल फोन व दो सिम कार्ड और 16/ मई को आरोपी द्रुबाडाला सिका को जिला बरगढ उडीसा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाईल फोन जप्त किया है। आरोपी अन्य ठगो से एकाउंट में ट्रांजेक्शन के हिसाब से कमीशन लेता था।
अभी तक की जॉच में सामने आया है कि ठगी के लिये प्रयोग किये गये बैंक खाते में तीन माह में करीबन 3 करोड 22 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है। Cheating of Rs 68 lakh
गिरोह के पकड़े गये शातिर जालसाज फर्जी दस्तावेजो का उपयोग कर बैंक में करंट एकाउटं खुलवाते थे। इसमें उनकी मदद करने वाला बैंक कर्मचारी लोकेश सैनी फर्जी पते का वेरिफिकेशन करने के साथ ही फर्जी फोटो लगाकर उनका अकाउंट ओपन करा देता था। crime news bhopal
इसके बाद अन्य आरोपी खाता धारक से वह एकाउंट मोटे कमीशन में खरीदकर ठगी के लिये उपयोग करते थे। पकड़े गये आरोपियो में द्रुबाडाला सिका ने सिविल से आईटीआइै का डिप्लोमा किया है, और वह एक निजी कंपनी में जॉब करता है, वह ठगी में प्रयोग किये जाने वाले बैंक खाते का खाता धारक है।
दूसरा आरोपी रोहित तुरूक बांहरवी तक पढ़ा है, और प्राईवेट नौकरी करता है। रोहित ने द्रुबाडाला सिका से खाता खरीदकर कमीशन पर अन्य ठग को दे दिया था।
Source – EMS