अक्षय बम पर इंदौर में कांग्रेस ने रखा 5100 रुपये का इनाम

Congress offers reward of Rs 5100 on Akshay bomb in Indore
Congress offers reward of Rs 5100 on Akshay bomb in Indore

 भोपाल  कांग्रेस की उम्मीदवारी छोडक़र भाजपा का दामन थामने वाले अक्षय बम के खिलाफ कांग्रेसी अब भी गुस्सा निकाल रहे हैं। मतदान होने के बाद अब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अक्षय बम की गिरफ्तारी करवाने के लिए मुहिम छेड़ दी है। पुराने प्रकरणों में बम के खिलाफ वारंट निकला है। बम अभी फरार है। इसी बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने घोषणा कर दी है कि उनका पता बताने वाले को नकद इनाम दिया जाएगा।

कांग्रेस के कार्यकारी अक्षय देवेंद्र यादव व उनके साथियों ने रेलवे स्टेशन के बाहर बम के फरार होने के पोस्टर चस्पा किए हैं। कांग्रेस नेताओं ने दीवारों के साथ आटो रिक्शा के पीछे भी कुछ पोस्टर चस्पा किए हैं। कांग्रेसी घोषणा कर रहे हैं कि फरार बम का की सूचना देने वाले व पता बताने पर 5100 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस दौरान कुछ कांग्रेसी नेताओं ने अक्षय बम के खिलाफ नारे भी लगाए।

Also Read – lok sabha: अब तक 429 सीटों पर मतदान पूरा

थाने पर भी पहुंचे थे

दो दिन पहले यही कांग्रेस नेता खजराना थाने पर भी पहुंचे थे। इन्होंने मांग की थी कि पुलिस बम को ढूंढने की कार्रवाई में तेजी लाए। कांग्रेसी आरोप लगा रहे हैं कि एक तरफ बम के खिलाफ वारंट निकला है दूसरी तरफ प्रशासन ने भाजपा के दबाव में उसी व्यक्ति के घर के बाहर सुरक्षा लगा रखी है।

भाजपा में गए नेताओं को नहीं आने देंगे वापस : केके मिश्रा

पीसीसी चीफ के मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में गए नेताओं को वापस कांग्रेस में लाने वालों का विरोध करेंगे। मीडिया एडवाइजर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोई 3 स्टार या फाइव स्टार होटल नहीं है, जहां ऐशो आराम के लिए आए और संकट के दौर में चला जाए। reward on Akshay bomb

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो भी सीनियर नेता गद्दारों को पार्टी में वापस लाने की कोशिश करेगा, उनका विरोध किया जाएगा। वह गद्दार जिन्होंने संकट के समय में पार्टी और विचारधारा का साथ छोडक़र बीजेपी में शामिल हुए। जो भी सीनियर इन गद्दारों को पार्टी में वापस लाने की कोशिश करेगा, हम उन सीनियर नेताओं का भी विरोध करेंगे। केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोई 3 स्टार या फाइव स्टार होटल नहीं है, जहां ऐशो आराम के लिए आये और संकट के दौर में चला जाए। उन्होंने कहा कि बिना डरे भितरघातियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। सच कहने के लिए किसी मौसम और मुहूर्त की जरूरत नहीं पड़ती है। सच कहने के लिए जज्बा, जिगर चाहिए। वहीं भितरघातियों को लेकर सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर केके मिश्रा ने सहमति जताई हैं।

https://www.emsindia.com/news/show/2657060/state

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button