नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Police busted the gang that carried out Nakbajani incidents
Police busted the gang that carried out Nakbajani incidents

इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधो ंपर अंकुश लगाने के लिये इन अपराधों में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री विनोद कुमार मौणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री आलोक शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर रुबीना मिजवानी के मार्गदर्शन मे जोन 01 के थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इसी अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना राऊ की टीम द्वार नकबजनी करने वाली एक गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

चोरी की घटनाओं का संक्षिप्त विवरण-

घटना नम्बर 01- दिनांक 24.04.2024 को फरियादी माधव मुजाल्दा पिता किशनसिंग मुजाल्दा उम्र 38 साल निवासी सीएच 37 कादम्बरी नगर राऊ इंदौर ने थाना आकर सूचना दिया कि दिनांक 18.04.2024 से दिनांक 22/04/24 तक चचेरे भाई की शादी मे चला गया था। जब वापस दिनांक 22/04/24 को सुबह 9.00 बजे हम घर पर आये तब देखा की घर के दरवाजे का ताला टुटा था व अलमारी का भी ताला टुटा था अलमारी मे 7000 रुपये रखे थे जो गायब थे। कोई अज्ञात व्यक्ति घर का दरवाजे का ताला तोड़ कर अन्दर घुस कर नगदी रुपये 7000 रुपये चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना राऊ पर अपराध क्रमांक 291/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। Nakbajani

घटना क्रमांक 02- दिनांक 26.04.2024 को फरियादी गोपाल कुशवाह पिता तेजसिंग कुशवाह उम्र 34 साल निवासी 153 डीए कादम्बरी नगर राऊ इंदौर ने सूचना दिया कि दिनांक 20.04.2024 को मे परिवार सहित भांजे की शादी मे गया था। दिनांक 26/04/24 को घर आकर देखा तो मेन दरवाजे का कुन्दा टुटा था समान चेक किया तो चाँदी का कंदौरा, सोने का परत वाली 4 चुडी, एक चुडी चाँदी की, चाँदी की पायल, बच्चो की कान की एक छोटी बाली सोने की, बिछोडी, नाक की बाली सोने की, चाँदी के लक्ष्मी माताजी के दो सिक्के सभी जेवर पुराने इस्तमाली है व कुछ नगदी उक्त जेवर व नगदी कोइ अज्ञात बदमास चुरा कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना राऊ पर अपराध क्रमांक 301/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। crime news indore

घटना क्रमांक 03- दिनांक 04.05.2024 को फरियादी जयप्रकाश पिता उम्र 55 साल, निवासीरू 9/119 श्रीबालाजी विला ओषधालय क्षेत्र राठोर दुध डेरी के सामने राऊ ने सूचना दिया कि दिनांक 03/05/24 को दोपहर करीब 3.30 बजे घर पर ताला लगा कर दुकान पर आ गए थे। शाम करीब 8.00 बजे देखा की घर का दरवाजे का ताला टुटा है। कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोडकर अन्दर घुस कर सोने चाँदी के जेवर व नगदी तथा कागजात चुरा कर ले गया है।। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना राऊ पर अपराध क्रमांक 317/204 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

घटना क्रमांक 04- दिनांक 10.05.2024 को फरियादी खड़कसिंह पिता शोभाराम अलावा उम्र 30 साल निवासी राम रहीम कालोनी राऊ ने सूचना दिया कि दिनांक 08.05.2024 को मे कंपनी में काम करने चला गया था शाम को देखा दरवाजा पर लगा ताला टुटा होकर दरवाजा खुला था। आलमारी को चौक करते उसमे रखा एक मंगलसुत्र जिसमे सोने मोती लगे थे, तथा नकली पेंडल लगा था, एक सोने का मंगलसुत्र, एक जोड़ ताप्स, दो जोड़ चाँदी के पाईजप बड़े व बच्चे के तथा बच्चे के हाथ के कड़े सभी ज्वेलरी इस्तेमाली पुराने थे, तथा गुल्लक मे रखे नगदी करिबन 7.000 रुपये नहीं दिखे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना राऊ पर अपराध क्रमांक 335/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। Nakbajani

पुलिस का कार्यवाही –

पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं के बाद से ही घटना स्थल के आस पास के कैमरो की सतत चैक किया जा रहा था स्पष्ट फुटेज नहीं मिलने से आरोपियो की पहचान होने में समय लगा। कैमरो के फुटेज की कड़ी कड़ी दर जोड़ने पर आरोपियो की पहचान स्पष्ट होने लगी जिसके बाद आरोपियों के संबंध में कई प्रकार की जानकारियां जुटाई गई अन्य थानो से रिकार्ड व आरोपियों के अपराध करने के तरीकों आदि से इन आरोपियो के संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियों के संबंध में सूचना मिलने पर आरोपियों को पकड़ा गया। एक आरोपी रोहित पार्टर इसी तरह से चोरी करने के उद्देश्य से पीथमपुर में आर्म्स के साथ पकड़ाने पर जिला जेल धार में निरुध्द होने की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पुलिस रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है। पुलिस रिमाण्ड प्राप्त होने पर अनुसंधान में और भी अपरधों के खुलासे तथा चोरी की संपत्ति जप्त होने की संभावना है।

Nakbajani
Nakbajani

तरीका वारदातः- आरोपी अपने मंहगे शौक एवं नशाखौरी की आदत के लिए पैसो की जरुरत के कारण नशा कर सूने मकानो कि रैकी कर घटना को देते थे अंजाम। आरोपी दिन में ताले लगे मकानो को टारगेट करते थे। प्लांनिग कर गैंग के रूप में घटना करते थे। एक आरोपी मौका देखकर ताला तोड कर घर में घुस चोरी करता था और बाकी आरोपी लडके घर के बाहर आसपास खड़े होकर निगरानी करते थे। आरोपियों ने दो चोरी की वारदातें दिन के समय की है जो तेज गर्मी व धूप फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे रहे थे। आरापी नशा करने के आदि है और नशा करके ही घटना करते थे।

Also Read – अक्षय बम पर इंदौर में कांग्रेस ने रखा 5100 रुपये का इनाम

आरोपियों के नाम-

1-योगेश माली उम्र 28 साल निवासी अरविन्दो अस्पताल के सामने इंदौर, 2. रवि मावी उम्र 27 साल निवासी छोटी खजरानी नया बसेरा थाना एम.आई.जी. इंदौर, 3. अभिषेक उर्फ कालु उर्फ चाकु खाड़े उम्र 24 साल निवासी सुन्दर नगर थाना विजय नगर इंदौर, 4. विजय सावले उम्र 28 साल निवासी सुन्दर नगर थाना विजय नगर इंदौर, 5. दीपक चौधरी उम्र 20 साल निवासी मुम्ताज बाग कालोनी खजराना इंदौर, 6.जिला जेल धार में निरुध् आरोपी का नामः रोहित उर्फ पार्टर भालसे नि. मालवीय नगर इन्दौर।
आरोपी रोहित उर्फ पार्टर निगरानी बदमाश है जो जिला धार में निरूद्ध है तथा आरोपी योगेश माली के विरुध्द इन्दौर उज्जैन में स्थाई वारंट होकर वांटेड है। Nakbajani

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे वारदातों में चोरी- एक मोबाईल सैमसंग कंपनी का, एक मंगलसूत्र 10 मोती का, एक सोने की चेन, चांदी का कंदौरा, 03 जोड पाईजेब चांदी की, चार चुडी सोने की परत वाली, सोने का टाप्स, दो सोने की अंगुठी, दो चांदी की बिछुडी, 4000 नगदी, एक दोपहिया वाहन सहित करीब कुल तीन लाख सत्तर हजार रुपये का माल बरामद किया गया है।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर रूबीना मिजवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री राजपाल सिंह राठौड़, उनि. प्रवीण कुमार जाधव, उनि. किशोर अरने, सउनि दारा सिंह मुजाल्दे, सउनि रामसिंह अखाडे, सउनि अंतर सिंह सौलंकी, प्रआर. बलराम चौहान, प्रआर अजय सिंह चौहान, प्रआर. नीलेश सुरालकर, आर. देवेन्द्र, म.आर. सीमा, आर.. सुनील, आर. शमांक, कृष्ण, मनोहर और सायबर सेल के अमित, प्रशांत, गोवर्धन एवं हेमन्त तथा क्राइम ब्रांच इंदौर का महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय योगदान रहा। Nakbajani

Source – pro

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button