अडानी को झटका

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच दुनिया भर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल है। जिसका सीधा असर दुनिया के अरबपतियों के लिस्ट पर भी पड़ रहा है। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही चीन के झोंग शानशान ने एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस की कुर्सी छिन ली है। दूसरी ओर टेस्ला के शेयर बुधवार को 4.78 फीसद टूटे, तब एलन मस्क की संपत्ति एक ही दिन में 8.75 अरब डॉलर कम हो गई।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताज सूची में एक से 14 नंबर तक के अरबपतियों की संपत्ति में लाल निशान लगा है। मस्क के बाद इन 14 लोगों में बुधवार को सबसे अधिक दौलत गंवाने वालों में जेफ बेजोस रहे। अमेजन के पूर्व सीईओ को 3.28 अरब डॉलर का झटका लगा। बिल गेट्स को 646 मिलियन डॉलर की चोट पहुंची, तब दुनिया के दूसरे नंबर के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को 1.40 अरब डॉलर का झटका लगा। पांचवें नंबर के अमीर लैरी पेज को 1.33 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, तब लैरी एलिशन को 1.21 अरब डॉलर की चपत लगी।
वहीं मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 10वें नबर पर आ गए हैं। उन्हें बुधवार को 2.02 अरब डॉलर का झटका लगा। नौवें नंबर पर स्टीव बाल्मर हैं, जिन्हें 648 मिलियन डॉलर की चोट पहुंची। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 2.46 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और वह 8वें स्थान पर हैं। सातवें नबर पर रहे सर्गी ब्रिन को भी 1.25 अरब डॉलर की चोट पहुंची है।
भारतीय अरबपतियों मुकेश अंबानी 1.24 अरब डॉलर गंवाने के बावजूद एशिया सबसे बड़े रईस और दुनिया के 11वें नंबर के अरबपति बने हुए हैं। गौतम अडानी अब एशिया में तीसरे नंबर के रईस हैं और उन्होंने बुधवार को 538 मिलियन डॉलर गंवाए। अरबपतियों की लिस्ट में 43वें नंबर पर काबिज शिव नादर की संपत्ति 153 मिलियन डॉलर कम हुई हैं। अब इनके पास 29.4 अरब डॉलर का नेटवर्थ रह गया है।

 

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button