नैनागिरि में श्रुत पंचमी महोत्सव पर होंगे विविध कार्यक्रम

षटखण्डागम की गजराज पर शोभायात्रा के साथ संस्थापन

Various programs will be organized on Shrut Panchami Mahotsav in Nainagiri, installation of Shatkhandagam along with procession on Gajraj.
Various programs will be organized on Shrut Panchami Mahotsav in Nainagiri, installation of Shatkhandagam along with procession on Gajraj.

विश्राम भवन का उद्घाटन तथा होगी संगोष्ठी

बकस्वाहा / – तहसील अंतर्गत सुविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि में श्रुत पंचमी महोत्सव पूज्य आचार्य श्री बसुनंदी जी महाराज के परम शिष्य युगल मुनि श्री शिवानंद जी महाराज व श्री प्रशमानंद जी महाराज के मंगल सान्निध्य में विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ख्यातिलब्ध न्यायायिक व प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, तीर्थ व गुरु भक्त अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश रागी व प्रबंध समिति के मंत्री देवेन्द्र लुहारी ने बताया कि श्रुत पंचमी महोत्सव के पावन अवसर पर त्रिदिवसीय विविध कार्यक्रम पूज्य युगल मुनिश्री के मंगल सान्निध्य एवं सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठाचार्य पं. सनत कुमार पं. विनोद कुमार रजवांस ,पं. मनोज अहार व पं.अशोक बम्हौरी के मार्गदर्शन में विधि विधान से कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा । Shrut Panchami Mahotsav

Also Read – gautam buddha in hindi बुद्ध के जीवन से हमें क्या सीख लेनी चाहिए- गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

उद्बोधन एवं कार्यक्रम का ध्वजारोहण होगा

इस अवसर पर 09 जून रविवार को पूज्य युगल मुनिश्री का गुगवारा की ओर से नैनागिरि में भव्य मंगल प्रवेश होगा। सायंकाल में आरती, शास्त्र प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। 10 जून सोमवार के प्रात:कॉल 6.30 बजे से अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, मुनिराजो का मंगल उद्बोधन एवं कार्यक्रम का ध्वजारोहण होगा ।

11 जून मंगलवार को प्रातः 6:30 बजे महामस्तकाभिषेक शांतिधारा पूजन, श्रुत स्कंध विधान के पश्चात 8.30 बजे से जिनवाणी जी एवं ताम्र पत्रों पर अंकित षटखण्डागम की गजराज पर भव्य शोभायात्रा , 9:00 बजे से श्रुत मंदिर में ताम्र पत्रों पर अंकित षटखण्डागम का संस्थापन , 9:30 बजे से मुनिराज का उद्बोधन , 10:00 बजे वरदत्त विश्राम भवन का उद्घाटन समारोह, दोपहर 1.30 बजे से श्रुत पंचमी पर संगोष्ठी जिसमें डा हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व छात्र भाग लेंगे। Shrut Panchami Mahotsav

2.30 बजे से मुनिराजों का मंगल उद्बोधन एवं अतिथियों एवं दानदाताओं का सम्मान समारोह , 4.30 बजे वर्णी ज्ञान प्रभावना रथ का शुभारंभ , सायंकाल आरती शास्त्र प्रवचन सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे । इस सौभाग्यशाली क्षणों में सभी से भाग लेकर पुण्यार्जन करने की अपील नैनागिरि कमेटी ने की है।

News Source –  वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button