मप्र में भी मॉल, रेस्टारेंट, 24 घंटे खुले रहेंगे

मोहन यादव सरकार ने श्रम विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।

Malls, restaurants will remain open 24 hours in Madhya Pradesh also, Mohan Yadav government has agreed to the proposal of the Labor Department.
Malls, restaurants will remain open 24 hours in Madhya Pradesh also, Mohan Yadav government has agreed to the proposal of the Labor Department.

भोपाल महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में की तर्ज पर अब मप में भी मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मेन मार्केट, बिजनेस सेंटर 24 घंटे (24×7) खुले रहेंगे। नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में ये सुविधा मिलेगी। इसे लेकर मोहन यादव सरकार ने श्रम विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। Malls open 24 hours

इसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की संभावना है। जिसके बाद से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस व्यवस्था के प्रभावी होने के बाद मप्र ऐसा करने वाला देश का सातवां राज्य बन जाएगा। जहां 24 घंटे सातों दिन बाजार खुले रहते हैं।

Also Read – मध्यप्रदेश के लेफ्टिनेंट जनरल Upendra Dwivedi नए सेना प्रमुख

मप्र में श्रम विभाग के इस प्रस्ताव को तैयार किए जाने के बाद पहले भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किए जाने की तैयारी थी। लेकिन बाद में इसे प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में लागू करने का प्रस्ताव दिया।

इस पर श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने पिछले महीने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ बैठक में सैद्धांतिक सहमति ले ली थी। अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो गई है तो सरकार ने यह निर्णय लागू करने का फैसला किया है।

संस्थान खोलने के लिए श्रम विभाग के नियमों का पालन करना होगा। 8 घंटे की तीन शिफ्ट में 24 घंटे कारोबार किया जा सकेगा। सप्ताह में 48 घंटे से ज्यादा काम करने की अनुमति किसी को नहीं होगी। 8 घंटे के हिसाब से कर्मचारियों को वेतन एवं अन्य सुविधाएं निर्धारित होंगी। Malls open 24 hours

जीएसटी ग्रोथ 30 प्रतिशत बढऩे की संभावना

मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर 24 घंटे खोलने के पीछे जो वजह बताई जा है उसके अनुसार वर्ष 2023-24 में मप्र की जीएसटी ग्रोथ 30 प्रतिशत रही है।

इस व्यवस्था के लागू होने से इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है। प्रदेश का माहौल कानून व्यवस्था के बेहतर होने से 24 घंटे बाजार खुले रखने के योग्य है। Malls open 24 hours

देर रात मॉल या रेस्टोरेंट में जाकर खरीददारी करने वालों से 18 प्रतिशत जीएसटी मिलने से सरकार का राजस्व बढ़ेगा। देर रात या 24 घंटे बाजार खुले रहने और खरीददारी होने से कमर्शियल एक्टिविटीज में बढ़ोतरी होगी और पर्यटकों का आकर्षण लेट नाइट बाजार की ओर बढ़ेगा। व्यापारियों का मुनाफा भी बढ़ेगा।

लोगों के लिए होटल, रेस्टोरेंट, औद्योगिक इकाइयां और सर्विस सेक्टर से जुड़ी सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध होंगी। दिन-रात बाजार और अन्य सेवाएं चालू रहने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button