मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह पर सबसे बड़ी कार्यवाही

लगभग 15 करोड़ नकदी सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जब्त, 9 आरोपी गिरफ्तार

Biggest action against international betting gang in the history of Madhya Pradesh
Biggest action against international betting gang in the history of Madhya Pradesh

भोपाल/उज्जैन, 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सट्‌टे और ऑनलाइन बैटिंग पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के इतिहास में सट्‌टे पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके पास से 15 करोड़ रुपये नकद सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जब्त की है। साथ ही आरोपियों से 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 2 पेनड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपी पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के निवासी हैं। betting gang

उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु क्राइम ब्रांच, सायबर टीम व समस्त थानों को आदेशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गुरु प्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री जयंत सिंह राठौर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री योगेश तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा श्रीमती श्वेता गुप्ता, थाना प्रभारी खाराकुआं सुश्री मधु राठौर, थाना प्रभारी नीलगंगा यादवेन्द्र सिंह परिहार व सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव के नेतृत्व में जिले की तकनीकी शाखा व क्राइम टीम एवं थाना नीलगंगा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगाया गया। betting gang

पुलिस ने ऐसे किया गिरोह का पर्दाफाश :-

घटनाक्रम 1 :-
दरअसल, पुलिस को 13 जून 2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित 19 ड्रीम्स कॉलोनी के डूप्लेक्स नं 18 में पीयूष चोपड़ा के साथ पंजाब, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में अंतर्राष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। मुखबिर के बताये स्थान पर उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री योगेश तोमर के साथ क्राइम, सायबर टीम और थाना नीलगंगा पुलिस ने दबिश दी। यहां क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश व नीदरलैंड का मैच पर सट्‌टा खिलाते और लगाते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कुल 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 1 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 2 पेनड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए। गिरफ्तार किए गए 9 आरोपियों में से 1 राजस्थान, 4 पंजाब और 4 मध्यप्रदेश के नीमच के निवासी हैं।

Also Read – मप्र में भी मॉल, रेस्टारेंट, 24 घंटे खुले रहेंगे

घटनाक्रम 2 :-
पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का फरार आरोपी पीयूष अपने मुसद्दीपुरा थाना खाराकुआं स्थित घर आया है। इस पर नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा श्रीमती श्वेता गुप्ता, थाना प्रभारी खाराकुआं सुश्री मधु राठौर व थाना खाराकुआं पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। जहां तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अतर्राष्ट्रीय करंसी, चांदी की सिल्लियां एवं एप्पल मैक मिनी सीपीयू, 11 लैपटॉप सहित अलग-अलग रंग के 11 बैगों में भारतीय रुपये कुल 14.58 करोड़ नकद जब्त किए गए। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा में कनाडा व संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा, यूरो, पाउण्ड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली रुपये आदि जब्त किए गए हैं। थाना नीलगंगा में अपराध क्रमांक 248/24 धारा 419,420,467,468,109,120बी भादवि, 3/4 पब्लिक गेम्बिलंग एक्ट तथा 66 डी आईटी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड ली जाएगी। आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड भी प्राप्त किए जा रहे हैं, जिनकी राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर संल्पिता की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि गिरोह राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर कहां-कहां सक्रिय है । betting gang ujjain

Biggest action against international betting gang in the history of Madhya Pradesh
Biggest action against international betting gang in the history of Madhya Pradesh

ऐसे दिया अपराध को अंजाम:-

आरोपी पीयूष चोपड़ा द्वारा गोपनीय तरीके लंबे समय से 19 ड्रीम्स कॉलोनी इंदौर रोड़ स्थित घर पर ही सट्टा संचालित किया जा रहा था। सट्टा व्यापार में मुनाफा होने से विगत 06 माह लुधियाना पंजाब, नीमच म.प्र., निम्बाहेड़ा राजस्थान से सट्टा व्यपार में कुशल पंटर भी ऊंचे दामों में किराये पर ले आया। पीयूष ने पंटरों को संपूर्ण हाई एण्‍ड तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराकर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय बुकीज़ से सम्पर्क बनाया। इसके लिये londonexch9.com ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन कराकर आई.डी. एवं पासवर्ड अपने पंटरों को खाई लगाई करने के लिये उपलब्‍ध कराई। londonexch9.com वेबसाइट पर लाइव क्रिकेट व टेनिस के मैच के भाव के अनुसार match-bet तथा session-bet प्रदर्शित होती हैं। इन पर bet लगाने के संबंध में पीयूष चोपड़ा अपने पंटरों को निर्देशित करता था ।

पूरे मैच के दौरान बुकीज़/पंटरों द्वारा zoom meeting ऐप के द्वारा एवं SimTodo.Apk एप्लीकेशन द्वारा लाइव कनेकटीविटी लेकर लाईन लगातार चलती रहती थी, जिस पर बुकीज व पंटर लाइव कम्‍युनिकेशन में रहते थे। इसी समय पंटरो द्वारा पंटिंग कर खाई/लगाई (lay/back) कर धंधा बोला जाता था। एक बार में एक लाइन पर 50,000/- से 25,00,000/- रुपये तक का धंधा किया जाता था। धंधा कितना किया जाना है यह पीयूष चोपड़ा के द्वारा पंटरों को बताया जाता है उसके बाद पंटर बुकीज़ को धंधा उतारते हैं । इस तरह एक मैच में करोड़ों रूपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी। इसके लिये आरोपी पीयूष द्वारा हाई स्‍पीड इंटरनेट डिवाइस का प्रयोग किया जात था, इसका 01 सेटअप पीयूष ने अपने घर पर भी स्‍थापित कर रखा था। प्रत्येक लेपटॉप में खाई/लगाई (lay/back) के संपूर्ण लेनदेन का हिसाब horse app एप्‍लीकेशन के माध्यम से पेन ड्राईव में सेव कर लिया जाता है। पेन ड्राईव्स में लेनदेन का हिसाब पियूष ही मैनेज करता है । आरोपी पीयूष बिल्‍डर होकर प्रोपर्टी का काम करता है इसके घर से पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड व सटटे के हिसाब किताब से संबंधित भारी मात्रा में दस्‍तावेज व नगदी जप्‍त किए गए हैं । आरोपी पीयूष परिवार के साथ लाटविया देश भागने की फिराक में था, जिसके लिये लुकआउट सर्कुलर जारी कराया जा रहा है। betting gang

पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी :-

जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह, उम्र 30 साल, निवासी 2730 अमरपुरा लुधियाना पंजाब
रोहित पिता सुरजीत सिंह, उम्र 26 साल, निवासी रेलवे कॉलोनी नीमच म.प्र.
गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह, उम्र 36 साल, निवासी पंजाब माता नगर लुधियाना पंजाब
मयूर जैन पिता विजय जैन, उम्र 30 साल, निवासी बगाना नीमच
सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह, उम्र 34 साल, निवासी शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना पंजाब
आकाश मसीही पिता अजय मसीही, उम्र 26 साल, निवासी मिशन अस्पताल के पास नीमच
चेतन नेगी पिता पूरनचंद नेगी, उम्र 37 साल, निवासी शराबानगर लुधियाना पंजाब
हरीश पिता राजमल तेली, उम्र 36 साल, निवासी डाक बंगला रोड निम्बाहेडा राजस्थान
गौरव पिता सूरजमल जैन, उम्र 26 साल, निवासी कंचननगर नीमच म.प्र.
पीयूष चोपड़ा निवासी मुसददीपुरा थाना खाराकुआं (फरार)

Source –  

मीडिया सेल
पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button