वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अशोक पाटनी की 81 वी जन्म जयंती पर याद किया

इंदौर / भारतीय राजनीति के क्षितिज पर एक ऐसा देदिप्तयमान सितारा जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश , समाज और जन जन के हितों के लिए जिया । सत्ता के प्रमुख केंद्र बिंदु रहे किंतु अपने सिद्धांत , कर्तव्य और ईमानदारी से कभी विमुख नही हुए ।
देश भर में शिक्षा , स्वास्थ , धर्म और संस्कृति के लिए शासन स्तर पर भूमि उपलब्ध कराने से ले कर उनके निर्माण और विकास में अपना अतुल्य योगदान देने वाले सहज ,सरल और हरफनमौला व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ कांग्रेस नेता , काका श्री अशोक पाटनी` Shri Ashok Patni की 81 वी जन्म जयंती पर कांग्रेस जनों , समाज जनों और उनके समर्थकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया ।

प्रवक्ता मनीष अजमेरा व संजय जैन ने बताया की इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की श्री पाटनी जैसा व्यक्तित्व सदियों में पैदा होता है । उन्होंने सदेव देश , समाज और जनता के हितों के लिए कार्य किया । उनकी आकर्षक पर्सनालिटी देख कर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा जी ने उन्हे फिल्मों में हीरो बनने तक की सलाह दी थी ।
Also Read – योग दिवस पर करेंगे योग, लोगों को बताएंगे फायदे
अष्टापद बद्रीनाथ , गोमट गिरी , महावीर ट्रस्ट, पुष्प गिरी , सन्मति स्कूल , भोपाल में समाज के लिए भूमि आवंटन जेसी अनेकों उपलब्धियां श्री पाटनी की रही । पद और नाम से दूर रहकर वे कार्यों में विश्वास रखते थे । वक्ताओं ने अपने संस्मरण सुनाते हुए उन्हें याद किया । Shri Ashok Patni
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री दिलीप राजपाल , कैलाश वेद , नरेंद्र वेद , विनय बाकलीवाल , चंदू अग्रवाल , बद्री शर्मा , सुनील शाह, संजय शर्मा मामा (महू),अक्षय कासलीवाल , कुशलराज जैन , दिलीप डोसी, नेम लुहाड़िया ,चेतन गंगवाल ,मनोज पहाड़िया , हेमंत जैन , सुशील गोधा ,जितेंद्र वेद , संजय बाकलीवाल , राजेश जैन , जेनेश झांझरी, नीलेश सेन , नीरज जैन , राजेश अज्जू, मृदुल गंगवाल , राकेश गोधा ,मनोज जैन ,प्रदीप गोधा ,महेंद्र जैन , मनोज शर्मा ,राजेश पाटनी, अमित पाटनी (मोनू ), श्रीमती सकून पाटनी आदि उपस्थित थे । सभा का संचालन मनीष अजमेरा ने किया । आभार संजय जैन ने माना । Shri Ashok Patni
Source – मनीष अजमेरा