Kalki 2898 एडी की बंपर कमाई

मुंबई । प्रभास, अमिताभ, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की ‘कल्कि 2898 एडी’ नॉन-हॉलिडे रिलीज होने के बावजूद अपने डेब्यू के दूसरे दिन अच्छा फरफॉर्म करने में सफल रही है।
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने भारत में सक्सेसफुली 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि यह पहले दिन की कमाई से लगभग आधी रही। फिल्म ने फिल्म ने पहले दिन भारत में 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। Kalki 2898
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन हिंदी में 27.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 190 करोड़ रुपए हुआ। Kalki 2898
रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म 54 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म ने तेलुगु में 25.65 करोड़ रुपए और हिंदी में 22.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने भारत में दो दिन के अंदर कुल 149.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। Kalki 2898
इसमें सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु वर्जन से 91.45 करोड़ रुपए हुआ है। इसके बाद हिंदी में 45 करोड़ कमाए हैं। कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन की कमाई के आधार पर ‘केजीएफ 2’, ‘साहो सहित कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फिल्म ने दो दिन में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना लिया है। अगर इस हिसाब से कलेक्शन किया तब फिल्म ‘पठान’, ‘जवान’, ‘जेलर’, बाहुबली जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ेगी।
Also Read – परिणीति चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा पर सबकी निगाहें टिकी हैं
अर्जुन संग ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
मुंबई अपने रिलेशनशिप और ट्रोलिंग को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस मलाइका अरोरा ने कहा कि इंटरनेट बहुत टॉक्सिक जगह हो सकती है। मैंने किसी तरह अपने चारों ओर एक मैकेनिज्म या कहें ढाल बना लिया है, जहां से मैं नेगेटिविटी को अब और अंदर नहीं आने देती।

एक्ट्रेस मलाइका अरोडा ने अर्जुन कपूर के संग ब्रेकअप की अफवाहों पर रिएक्ट किया है। मलाइका ने आगे कहा- मैंने खुद को इससे अलग कर लिया है। चाहे वो लोग हों, काम का माहौल हो, सोशल मीडिया हो या ट्रोल्स।
जैसे ही मुझे वो नेगेटिविटी महसूस होती है, मैं तुरंत पीछे हट जाती हूं। यह कुछ ऐसा है जो मैंने समय के साथ करना सीखा है। ये मुझ पर पहले ही हावी हो जाता था और जिसकी वजह से मैं रात को सो नहीं पाती थी।
अगर मैं कहूं कि ये चीजें मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती हैं तो मैं झूठ बोलूंगी। मैं भी इंसान हूं और इसलिए मैं रोऊंगी, टूट जाऊंगी और ट्रोल होने से जुड़े सारे इमोशन्स का सामना करूंगी, लेकिन आप इसे कभी पब्लिकली नहीं देखेंगे।
प्यार के बारे में पूछने पर मलाइका ने कहा- मैं हार्डकोर रोमांटिक हूं। मैं कभी भी सच्चे प्यार के आइडिया पर गिवअप नहीं करुंगी चाहे कुछ भी हो जाए। मैं टिपिकल स्कॉरपियो हूं तो मैं आखिरी तक अपने प्यार के लिए लड़ूंगी लेकिन मैं बहुत रियलिस्टिक भी हूं और मुझे पता है कहां पर लाइन खींचनी है।
बता दें, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों को अक्सर पार्टीज और इवेंट में स्पॉट भी किया जाता है। कभी बार कपल विदेश में रोमांटिक वेकेशन भी एंजॉय करता नजर आया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से मलाइका और अर्जुन को एक साथ नहीं देखा गया और न ही एक दूजे के लिए पोस्ट करते देखा गया।
source – ems