मुनि श्री विनम्र सागर जी को महावीर टाइम्स की प्रति की भेट
इंदौर। प्रधान संपादक हेमंत जैन नें मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज को एम एस जे फार्म हाउस में महावीर टाइम्स की प्रति भेट की।विनम्र सागर जी महाराज नें दिया आशीर्वाद। विनम्र सागर जी महाराज को श्रीफल भी भेट कर उनके विहार पर की चर्चा।
इस मुलाक़ात में इंदौर के पंडित रत्न लालजी शास्त्री, राष्ट्रीय महासमिती के अध्यक्ष अशोक बदजात्या , इंदौर सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र वैद, श्री डी के जैन, सुरेंद्र बाकलीवाल श्री मुकेश टोग़या, उद्योगपति सचिन जैन,श्री कैलाश वैद , राजेश जैन, पत्रकार धर्मेंद्र शुक्ला नें विनम्र सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया।