दिगम्बर जैन समाज की 14 जुलाई को आयोजित महासभा स्थगित

संतो के मंगल प्रवेश व चातुर्मास स्थापना कार्यक्रमों के चलते लिया निर्णय

General meeting of Digambar Jain Samaj held on 14th July postponed
General meeting of Digambar Jain Samaj held on 14th July postponed

समाज की मीटिंग अब 11 अगस्त को

इंदौर / दिगम्बर जैन समाज का नेतृत्व करने वाली सर्वोच्च संस्था सामाजिक संसद के एक समाज – एक संसद – एक अध्यक्ष की पहल को ले कर सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद के आव्हान पर खुली मीटिंग (महासभा) का आयोजन 14 जुलाई को किया जा रहा था जिसे स्थगित कर अब 11 अगस्त को समाज की मीटिंग आहूत की जाएगी ।

Digambar Jain Samaj उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया की 14 जुलाई को परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पट शिष्य मुनि श्री विनम्र सागर जी का इंदौर में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश होने जा रहा हे
17 जुलाई को प . पू. मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश होगा । 21 जुलाई को पूज्य सागरजी महाराज का चातुर्मास कलश स्थापना के भव्य आयोजन के साथ ही अनेकों मुनिराजो ,आर्यिका माताओं के चातुर्मास स्थापना के आयोजनो को दृष्टिगत रखते हुए मीटिंग की तिथि में परिवर्तन किया गया हे ।

Also Read – गिरनार जी में नेमिनाथ मोक्ष कल्याणक निर्वाण लड्डू महोत्सव मनाया जायेगा

14 जुलाई को ही रेवती रेंज में वृहद वृक्षारोपण व भगवान महावीर वाटिका की घोषणा प्रदेश के कबीना मंत्री करेंगे । 28 जुलाई को गोमट गिरी पर 2550 वृक्षारोपण का आयोजन होगा । इन्ही विषयों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संसद ने मीटिंग 11 अगस्त को किए जाने का निर्णय लिया हे।

महामंत्री डी के जैन ने बताया की पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद द्वारा एक संसद एक अध्यक्ष के लिए विस्तृत रिपोर्ट सामाजिक संसद को सौप दी गई जिसके आधार पर सभी समाज जनों के विचारो , सुझावों के लिए मीटिंग का आयोजन किया जा रहा हे Digambar Jain Samaj
इस महत्वपूर्ण विषय पर अधिक से अधिक समाज जनों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसी उद्देश्य को ले कर मीटिंग अब 11 अगस्त को होगी ।

News By – मनीष अजमेरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button