कभी सुना है पांडवों के क्रिमची मंदिर के बारे में..

pandav temple krimchi
pandav temple krimchi

आईए आज बिजनेस दर्पण में एक बार फिर इतिहास में पौराणिक महत्व वाले एक ऐसे मंदिर की जानकारी साझा करेंगे जो शायद की आपको मालूम होगी। आज हम एक वृहद लघु मंदिरों के समूह के बारे में आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे। जिसका सीधा संबंध पांडवों से है….

क्रिमची गांव में बने प्राचीन मंदिर समूह जितने खूबसूरत हैं उससे कहीं ज्यादा ये सरकार व प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हैं। पांडवकाल से जुड़े मंदिरों की अनुपम छटा देखते ही बनती है। यहां तक पहुंचने का रास्ता पथरीला व दुर्गम होने के कारण यह विरासत आज भी गुमनामी में है। pandav temple krimchi 

पौराणिक महत्व वाली यह विरासत जिला ऊधमपुर मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में क्रिमची गांव की हरी-भरी पहाडिय़ों के बीच अवस्थित है। समुद्रतल से 730 मीटर की उंचाई पर कश्मीर राजमार्ग पर बीरूनाला जिसे स्थानीय लोग भूतेश्वरी गंगा कहते हैं के तट पर स्थित चार वृहद व तीन लघु मंदिरों का समूह हैं।

पुरातत्व विभाग इस मंदिर समूह का निर्माण आठवीं से नौवीं शताब्दी में होने की संभावना व्यक्त करता है। इन मंदिरों की निर्माण शैली भुवनेश्वर, चंबा व भरमौर के मंदिरों जैसी है। एक मंदिर को छोड़कर शेष सभी पूर्वाभिमुख हैं। एक मंदिर के अंतराल के सम्मुख मंडप है, जो परवर्तीकालीन निर्माण प्रतीत होता है। यह स्थल आर्केलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा संरक्षित घोषित स्मारकों की सूची में है। पांच दशक पूर्व पुरातत्व विभाग ने इसे संरक्षित कर कब्जे में लिया था।

उस समय यह जर्जर था। एक मंदिर को छोड़कर शेष ध्वस्त हो चुके थे, मगर पुरातत्व विभाग के दशकों तक प्रयास, कुशल कारीगरों की मेहनत और करोड़ों के खर्च से पुराना स्वरूप काफी हद तक लौटा है।

खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग को यहां से खड़ी अवस्था में भगवान विष्णु की प्रतिमा, देवी-देवताओं की कुछ विखंडित मूर्तियां, मिट्टी के बर्तन व बहुतायात में सिलबट्टे प्राप्त हुए थे। माना जाता है कि मुगल शासकों के शासनकाल के दौरान इस मंदिर समूह की मूर्तियों को खंडित किया गया है। पांडव मंदिर की इन विखंडित मूर्तियों व खोदाई में मिट्टी के बर्तनों को पुरातत्व विभाग ने संरक्षित कर मंदिर परिसर में लोहे के जंगले लगाकर एक हॉलनुमा कमरे में सुरक्षित रखा है।

pandav temple krimchi
pandav temple krimchi

मुश्किल है मंदिर तक पहुंचना

पांडव मंदिर देखने के लिए आने वाले कई पर्यटक तो इस दुर्गम व कच्चे पथरीले रास्ते को देखकर या थोड़ी दूर तक चलकर लौट जाते हैं। ऐसे रास्ते के बावजूद छुट्टी के दिनों में यहां पर करीब सौ या इससे अधिक लोग पहुंच जाते हैं, जिसमें ज्यादातर संख्या स्थानीय लोगों के अलावा पिकनिक के लिए आने वाले स्कूलों की होती है। हर वर्ष ऊधमपुर जिले में होने वाली नेशनल हेरिटेज ट्रैकिंग में हिस्सा लेने वाले ट्रैकर्स को भी इन मंदिरों को दिखाया जाता है।

हर वर्ष ऊधमपुर जिले में होने वाली नेशनल हेरिटेज ट्रैकिंग में हिस्सा लेने वाले ट्रैकर्स को भी इन मंदिरों को दिखाया जाता है। क्रिमची पांडव मंदिर तक को कोई भी वाहन से पहुंच सकता है, लेकिन इसके आगे करीब एक किलोमीटर मार्ग पत्थरीला व उतार चढ़ाव वाला है। पांडव मंदिर देखने के लिए आने वाले कई पर्यटक तो इस दुर्गम व कच्चे पथरीले रास्ते को देखकर या थोड़ी दूर तक चलकर लौट जाते हैं। pandav temple krimchi 

ऐसे रास्ते के बावजूद छुट्टी के दिनों में यहां पर करीब सौ या इससे अधिक लोग पहुंच जाते हैं, जिसमें ज्यादातर संख्या स्थानीय लोगों के अलावा पिकनिक के लिए आने वाले स्कूलों की होती है। क्त्रिमची पांडव मंदिर तक को कोई भी वाहन से पहुंच सकता है, लेकिन इसके आगे करीब एक किलोमीटर मार्ग पत्थरीला व उतार चढ़ाव वाला है।

Also Read – कोणार्क सूर्य मंदिर का इतिहास

अज्ञातवास में इन मंदिरों में रहे थे पांडव

किंवदंतियों के अनुसार, क्रिमची नगर को महाभारतकाल में हुए राजा कीचक ने बसाया था। ऐसी भी अवधारणा है कि पांडवों ने एक वर्ष का अज्ञातवास इन मंदिर समूह में व्यतीत किया था। यही वजह है कि ये मंदिर पांडव क्रिमची मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हैं। किंवदंतियों के अनुसार, क्रिमची नगर को महाभारतकाल में हुए राजा कीचक ने बसाया था। ऐसी भी अवधारणा है कि पांडवों ने एक वर्ष का अज्ञातवास इन मंदिर समूह में व्यतीत किया था। यही वजह है कि ये मंदिर पांडव क्रिमची मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हैं। pandav temple krimchi 

source – jagran

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button