मंदिर, मूर्ति और संत कोई चमत्कारी नहीं होते, बस भक्त के परिणाम और उसकी भक्ति चमत्कारी होती है। चमत्कार किया नहीं जाता, हो जाता है – अचार्य विहर्ष सागर जी महाराज
इंदौर। मोदी जी की नसिया , इंदौर में चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ने कहा कि भक्ति महोत्सव चल रहा है, यह पुण्य का बंध करने वाला है। कल्याण मंदिर विधान सबका कल्याण करें यही भावना है । जितनी भी सतियां हुई है, सीता जी द्रौपदी जी ,अंजना जी इन्होंने कभी कोई लड़ाई नहीं की, बस भगवान की भक्ति की ओर चमत्कार हो गए। मंदिर मूर्ति और संत कोई भी चमत्कारी नहीं होते बस भक्त के परिणाम और उसकी भक्ति चमत्कारी होते हैं। जैन मुनि चमत्कार नहीं दिखाते , वह तो अपने कल्याण के लिए निकले हैं, चमत्कार किया नहीं जाता, हो जाता है।
आपने कहा कि
आप अकेला अवतरे, मरे अकेला होय
यों कबहुं इस जीव को, साथी सगा ना कोय
आचार्य श्री ने कहा कि शादी के पहले व्यक्ति को कोई टेंशन नहीं रहता, उसका जीवन बिंदास रहता है और शादी के बाद वह उदास हो जाता है । दो व्यक्तियों के संयोग से दुःख आता है, संयोग ही दुःख का कारण है। संयोग करने में दुःख नहीं छोड़ने में दुःख है।
भगवान महावीर स्वामी कहते हैं तुझे अपना कल्याण करने के लिए भेजा था किंतु 80 वर्ष की आयु तुमने दूसरों के लिए निकाल दी। मौत आपको हिसाब किताब करने के लिए समय नहीं देती। मुनि राजों के पास जाने से हमें यह शिक्षा मिलती है, कि हम घर छोड़ना सीख सकें। तोते सरिखा जीवन जीना सीखें , कबूतर सरिखा नहीं।
मेरी आत्मा अकेली है जिसके साथ कोई नहीं जाएगा।
समाज के प्रचार प्रमुख श्री सतीश जैन ने बताया कि सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य श्री प्रतिपाल टोंग्या, संदीप पहाड़िया, विमल झांझरी, सुरेश जी मेहता परिवार को प्राप्त हुआ। सभी धार्मिक क्रियाएं उन्हीं के द्वारा की गई। विधान ग्वालियर से पधारे पंडित संदीप जी जैन के द्वारा करवाया गया। मुनि श्री विजयेश सागर, मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज,बा. ब्र. नीतू दीदी, प्रियंका दीदी और रीना दीदी भी मंच पर विराजित थे।
जैन ने बताया कि 23, अक्टूबर को प्रातः 6:30 बजे से नवग्रह विधान होगा।तत्पश्चात 9.30 से आचार्य श्री जी के प्रवचन होंगे। दोपहर में चार से पांच बजे तक स्वाध्याय एवं शाम को 6.30 से गुरु भक्ति, आनंद यात्रा एवं आरती होगी .
इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी श्री सुशील पांड्या , राजेंद्र सोनी,योगेंद्र काला, कमलेश कासलीवाल, ऋषभ पाटनी,कमल काला, विशेष रूप से मौजूद थे।
News – सतीश जैन