हजारों समाजजन करेगे मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज ससंघ की मंगल अगवानी
हेमन्त ज्योति जैन द्वारा महावीर टाइम्स की प्रति और श्रीफल भेंट किया

इंदौर। संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 विद्या सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य शंका-समाधान के जनक पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश जुलूस 17जुलाई, बुधवार को कनाडिया रोड स्थित उदयनगर मंदिर से निकलेगा। हजारों समाज जन मंगल प्रवेश जुलूस में महाराज श्री की मंगल अगवानी करेंगे।
मनोज बाकलीवाल,हर्ष जैन, अशोक दोशी ने बताया कि 17 जुलाई को सर्वप्रथम पूज्य मुनिश्री विनम्र सागरजी महाराज ससंघ उदयनगर में पूज्य गुरुवर प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ की अगवानी करेगे,उसके बाद हजारों समाजजन महाराज श्री की मंगल अगवानी करेंगे। उदय नगर मंदिर से मंगल प्रवेश जुलूस सुबह 7: 15 बजे शुरू होगा। Muni Shri Pramansagar Maharaj
नवीन गोधा, जैनेश झांझरी, होलास सोनी जैन ने बताया कि भव्य मंगल प्रवेश जुलूस में कृत्रिम हाथी एवं 3 रथ,एवं पंचबालयति अर्पणा कान्वेंट स्कूल के बच्चे,11 घुड़सवार बच्चे हाथ में जैन ध्वज लेकर सम्मिलित होंगे। पूरे लवाजमे के साथ 40 से ज्यादा सदस्य बैंड बाजे बजाते हुए चलेंगे। उदयनगर महिला मंडल की महिलाएं 108 कलश लेकर आगे चलेगी। महिला बेंड भी प्रस्तुति देते चलेगी।
पवन सिंघई,मुकेश पाटोदी,सुनील बिलाला,अनुभव जैन ने बताया कि भव्य मंगल प्रवेश जुलूस में हजारों समाज जन पारंपरिक परिधान में सम्मिलित होंगे जिसमे पुरुष सफेद वस्त्र,महिलाएं अपने अपने समाज,ग्रुप,संस्था की साड़ी में शामिल होगी। भव्य स्वागत द्वार एवं 50 विभिन्न समाज से आगवानी स्टेज बनाये जा रहे है।
Also Read – जैन वंशीय भाबु गोत्र एवं दादी कोठी का इतिहास
रानी दोशी,अनामिका बाकलीवाल ने बताया कि भव्य मंगल प्रवेश जुलूस में महाराज श्री सरसंघ की जगह जगह आरती होगी,उपयुक्त जगहों पर पाद प्रक्षालन भी होंगे। जैन समाज के समस्त लोग शोभायात्रा के साथ चलेंगे,अन्य समाज जन स्टेज से आगवानी करेगे,यातायात व्यवस्था 300 कार्यकर्ता संभालेंगे। Muni Shri Pramansagar Maharaj
माँ की कोख से चिता की आग फिर राख यहि है हमारी कहानी : आचार्य प्रमाण सागर जी
इंदौर। आज हर कोई याचक की दशा मे खड़ा हुआ है हर व्यक्ति जीवन में सदेव कमी होने का कहता है,यदि आप सब दुख मिटाने चाहते हैं तो आखें बंद कर अपने अंदर देखे व चार बाते स्वयं को जानो जागो त्यागो और पाओ सबसे पहले स्वयं को जानो मैं कोन हुं,अपने काल्पनिक स्वरूप को ही असली मान बैठा है, माँ की कोख से लेकर चिता फिर राख बस यहि हमारी कहानी है, यह बाते गांधी कोल्ड स्टोरेज नेमावर रोड पर गुणायतन प्रणेता भावना योग प्रवर्तक आचार्य प्रमाण सागर जी ने प्रवचन में कही।
इस अवसर पर हंसमुख उर्मिला गांधी रजनीकांत गांधी, होलास आशा सोनी जैन,पार्षद राजीव जैन, आर के जैन, कमलेश कासलीवाल दिलीप मेहता मनोज बाकलीवाल,विमल अजमेरा कैलाश लूहाड़ीया, राहुल सेठी,संजय जैन अहिंसा, अनिल रावत, रमेश जैन अशोक खासगीवाल,आशीष जैन मुकेश टोंग्या,चंद्रश जैन, निर्भय सोनी राजेन्द्र गंगवाल, मयंक पहाड़ीया सुरेश लुहड़िया सहित अन्य ने आचार्यश्री को श्रीफल भेट किया। कालोनी में आने के लिए प्रतिनिधियों ने श्री फल भेट किए, आचार्य श्रीं के आहार का सौभाग्य हंसमुख उर्मिला गांधी रजनी कांत गांधी परिवार को प्राप्त हुआ। (प्रधान सम्पादक) हेमन्त ज्योति जैन द्वारा महावीर टाइम्स की प्रति और श्रीफल मुनि श्री को भेंट किया और आशीर्वाद लिया