मुनि श्री विनम्र सागर जी मंगल प्रवेश आज

Muni Shri Humul Sagar ji auspicious entry today
Muni Shri Humul Sagar ji auspicious entry today

इंदौर मालवा की माटी इंदोर की धरा पर 108 मुनिश्री विनम्र सागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास स्थल छत्रपति नगर दलाल बाग में भव्य एवं *ऐतिहासिक मंगल प्रवेश आज होगा दिनांक 19.07.2024 शुक्रवार सुबह 7/30 बजे शोभा यात्रा राजबाड़ा से शुरू होकर, खजुरी बाजार गोराकुड से मल्हारगंज बड़ा गणपति , से छत्रपति नगर, आदिनाथ जिनालय इंदौर तक धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि साथीयों हमने भगवान को नहीं देखा, लेकिन हमे भगवान का दृष्टि बोध कराने वाले आचार्य, उपाध्याय , एवं साधु परमेष्ठि इस वसुंधरा पर मौजुद है।

इस वर्ष इंदौर शहर में आगामी 04 माह तक धर्म की गंगा बहाने हेतु परम पूज्य समाधिस्थ 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं 108 आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य परम पूज्य 108 मुनि श्री विनम्र सागर जी, मुनि श्री निस्वार्थ सागर जी,मुनि श्री निसर्ग सागर जी,छुल्लक श्री हीरक सागर जी संसघ का 2024 के मंगल मय चातुर्मास कलश स्थापना इंदोर के छत्रपति नगर में दलाल बाग में होगा मुनिश्री विनम्र सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश ।

शोभा यात्रा संयोजक अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच विद्या विनम्र चातुर्मास समिती 2024 दयोदय चेरीटेबल ट्रस्ट इंदोर
श्री आदिनाथ दिग. धा. पा. ट्रस्ट ,छत्रपति नगर,इंदौर *सकल दिगम्बर जैन समाज इंदोर

प्रथम कलश विराजमान कर्ता इंदौर

mukesh patodi

दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद उपाध्यक्ष श्री मुकेश जी पाटोदी परिवार इन्दौर ने परम पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी 2024 इंदौर वर्षायोग के प्रथम कलश के यजमान बनने का परम महासोभाग्य प्राप्त किया। समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आप ने ये सोभागय प्राप्त कर बहुत ही पुण्य प्राप्त किया आप के इस सतिशय पुण्य की इंदौर नगर की दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, अमित कासलीवाल सुशील पांड्या, हंसमुख गांधी टीके वेद, आजाद जी जैन नरेंद्र वेद, प्रदीप बडजात्या एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन रानी अशोक डोसी आदि समाज जन ने आप के पुण्य की अनुमोदना कर बंधाई दी । jain samaj indore

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button