भव्य वर्षा योग कलश स्थापना 2024 सानंद संपन्न हुआ

Grand Varsha Yoga Kalash Sthapana 2024 Sanand completed
Grand Varsha Yoga Kalash Sthapana 2024 Sanand completed

यह जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष कैलाश लुहाडिया एवं महामंत्री गिरीश पटौदी बताया कि नेमी नगर में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अज्ञानुवर्ती शिष्य समाधिस्थ मुंनि श्री भूतबली सागर जी महाराज के सुशिष्य मुनि श्री मोन सागर जी महाराज मुनिसागरजी,मुक्तिसागरजी महाराज का वर्षायोग 2024 मंगल कलश स्थापना सानंद संपन्न हुआ। इंदौर में इस वर्ष लगभग 11/ 12 चातुर्मास संपन्न होने जा रहे हैं लेकिन उसमें प्रथम कलश स्थापना का सौभाग्य नेमिनगर करने प्राप्त हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में गुरुभक्त इंदौर के साथ मुंबई, गाजियाबाद, देवास ,आष्टा सुसनेर, पिडावा,कन्नड़ आदि अनेक स्थानों से उपस्थित हुए।

मंगलाचरण श्रीमती कल्पना जैन,स्मिता गंगवाल, निर्मला पाटोदी सरिता जैन किरण बड़जात्या, ज्योति सेठी ने किया।
उपाध्यक्ष संदीप गंगवाल व राजेश बज ने बतलाया कि प्रथम कलश का सौभाग्य श्री दीपेश गोधा,द्वितीय कलश राहुल जी वडोदरा ,तृतीय कलश नीलेश जी छाबड़ा देवास,चतुर्थ कलश श्रीमती सुषमा जैन छाबड़ा नेमिनगर, पंचम कलश श्री अतुल संगीता जैन नेमिनगर को प्राप्त हुआ।

पाद प्रक्षालन का लाभ समस्त कलश स्थापना करने वाले पुण्यार्जको को प्राप्त हुआ। माँ जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य समस्त महिला मंडल को प्राप्त हुआ। परम विदुषी ब्रह्मचारिणी मंजुला दीदी के सफल निर्देशन में कार्यक्रम एक सूत्र में बंधा रहा।

Grand Varsha Yoga Kalash Sthapana 2024 Sanand completed
Grand Varsha Yoga Kalash Sthapana 2024 Sanand completed

वर्षा योग समिति के प्रमुख श्री मनीष काला(मोनू) रवि वेद शैलेश अजमेरा, श्रीमती ज्योति सेठी, श्रीमती शीलू पाटनी ने बताया की इस अवसर पर स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना महिका कासलीवाल और कशिश ने प्रस्तुत किया।
पूज्य मुनिश्री ने अपने मंगल आशीष और वचन के अंतर्गत कहा कि चातुर्मास काल में विशेष धर्म साधना होती है। इस अवसर पर स्वाति नक्षत्र के सदृश्य ज्ञान की बूंद गिरती है वह सम्यक्त्व का मोती बनती है। jainsamaj indore
Also Read – इंदौर के इतिहास में पहला चातुर्मास

हम स्वाध्याय गुरु भक्ति के माध्यम से अपने जीवन को उत्कृष्ट बना सकते हैं।हमे अपने जीवन में संयम का पालन करना चाहिए संयम के माध्यम से ही उच्च गति को प्राप्त कर सकते हैं।मुनि श्री ने कहा इस चातुर्मास कल में हम विशेष परिस्थिति अगर हुई तो उनको छोड़कर नेमी नगर से कहीं भी विहार नहीं करेंगे इसका सभी ने भरपूर स्वागत किया। हजारो की संख्या में उपस्थित जन समुदाय ने पूज्य गुरुदेव के जय जयकार के नारे लगाए।

इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या पतंगिया,,सरिता जैन,रेखा पतंगया,उर्मिला दोषी,दमयंती लुहाडिया, निर्मला पाटोदी,स्मिता गंगवाल,मनी अजमेरा, कपूरचंद अजमेरा,इंद्र कुमार सेठी,बाहुबली पंड्या,सुदर्शन जटाले,प्रवीण  पहाड़िया,गिरीश काला, प्रेमचंद काला,डॉ प्रकाश जैन,पुलक मंच के प्रदीप बड़जात्या, कमल रावका, सामाजिक संसद से सुशील पंड्या एवं अन्य सदस्य, आदि अनेक गणमान्य समाज जन उपस्थित थे। सभी धार्मिक मांगलिक क्रियाये पंडित अर्पित वाणी ने सम्पन्न करवायी। संचालन मंत्री गिरीश पाटोदी ने एवं आभार समाज अध्यक्ष कैलाश लुहाडिया ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button