देश के कई मंदिरों से भी सोना घोटाला- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज

Gold scam in many temples of the country - Shankaracharya Avimukteshwaranand Ji Maharaj
Gold scam in many temples of the country – Shankaracharya Avimukteshwaranand Ji Maharaj

वाराणसी ज्योतिर्मय मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने एक बार फिर बड़ा दावा किया। दिल्ली में उन्होंने कहा- सिर्फ बाबा केदारनाथ धाम से ही नहीं, बाबा विश्वनाथ समेत देश के और कई मंदिरों से भी सोना घोटाला हुआ है। काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में कैसा सोना है, जो 6 महीने में पीतल हो गया। भगवान के साथ अगर छल हुआ है, तो सामने आना चाहिए। gold scam in temple

10 दिन पहले अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ से 228 किलो सोना चोरी होने का खुलासा किया था। वे अपने उस दावे पर आज भी कायम हैं। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री ने अभी नहीं बोला है, मगर एक वक्त आएगा, बोलना ही पड़ेगा। बात सिर्फ केदारनाथ की नहीं, बात तो विश्वनाथ मंदिर की भी है। उनके गर्भगृह में भी सोना ऐसे ही लगाया गया है। और भी कई मंदिरों में इस तरह से सोना लगाया गया है। अब तो बात आगे बढ़ गई है। स्वामी एक निजी मीडिया से बात कर रहे थे।

 बदनाम करते हैं

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- ये क्या है, कोई व्यक्ति अचानक सामने आता है, वो सभी मंदिरों में जाकर सोना मढ़ देता है। हमारे राजा रणजीत सिंह ने काशी विश्वनाथ के ऊपर सोना मढ़वाया था। कितने साल हो गए? धूप लग रही है, ताप लग रही है। सोने की चमक कम नहीं हो रही है। लेकिन, गर्भगृह में लगे सोने की चमक कम हो गई है। हम इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन, हमें ही आरोपी बनाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। भगवान के साथ अगर कहीं छल हुआ है, तो उसे सामने आना चाहिए। gold scam in temple क्योंकि ध्यान दिलाने के बावजूद समितियां जांच करने को तैयार नहीं है।

Gold and silver fell face down
Gold and silver fell face down

काशी विश्वनाथ धाम मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने कहा- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद हाल में मंदिर नहीं आए हैं। वह सनातन धर्म के श्रेष्ठ गुरु हैं, हो सकता है कि उनको दिव्य दृष्टि से पता चला हो। 5 टाइम की आरती में इन दीवारों पर कालिख भी लगती है। साफ करने पर पहले की तरह सोना चमकने लगता है। चादर में कोई क्षरण नहीं आया है। अभी तक कोई शिकायत भी नहीं आई है। ये पहली बार है, जब कोई ऐसा कह रहा है।

source – ems

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button