6 महीने से किराए पर कमरा लेकर नकली नोट छाप रहे थे
2 गिरफ्तार, 4 लाख रुपए मार्केट में चला भी चुके

ग्वालियर
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने शहर के बीच नकली नोट बनाने का कारखाना पकड़ा है। पुलिस ने दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों भिंड जिले के रहने वाले हैं। 6 महीने से जनकगंज के जागृति नगर में किराए पर कमरा लेकर 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट छाप रहे थे।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने इन 6 महीनों में 6 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट छापे। करीब 4 लाख रुपए मार्केट में चला भी चुके हैं। 2 लाख 9 हजार 450 रुपए के नकली नोट कमरे से जब्त किए गए। 18 हजार के आधे बने नोट भी मिले हैं। डाई, कलर, स्कैन, प्रिंटर, बटर पेपर भी पुलिस ने जब्त किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी से लेकर बाइक चोरी के गई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि इनके इस नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं, कब से काम कर रहे हैं।
अशोकनगर में 2 लाख रुपए खपाए
क्राइम ब्रांच के एएसपी शियाज केएम के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर हमने पहले रेकी की, इसके बाद रविवार देर रात रेड की। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हाल ही में 2 लाख रुपए अशोकनगर में खपाए। फिलहाल, गुना में नकली नोट चला रहे थे। आरोपी अंसार अली भिंड के पवई गांव, तो अशोक माहौर भिंड के दंदरौआ मौ का रहने वाला है। अंसार अली पर पहले से ही 4 धोखाधड़ी और एक वाहन चोरी का मामला दर्ज है।
source – ems