अब अडानी पावर द‍िवाल‍िया हो चुकी कोस्टल एनरजन खरीदने की तैयारी कर रही

Now Adani Power is preparing to buy bankrupt Coastal Energy.

अडानी ग्रुप की तरफ से 350 करोड़ डॉलर कर्ज को र‍िफाइनेंस कराने के बाद अब अडानी पावर द‍िवाल‍िया हो चुकी कोस्टल एनरजन खरीदने की तैयारी कर रही है।

अडानी पावर इस डील के काफी करीब पहुंच गई है। यह डील 3,440 करोड़ रुपये में हो सकती है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है ‎कि दो दिनों तक चली बोली प्र‎क्रिया में अडानी पावर अव्‍वल रही है।

एक खबर के अनुसार कंपनी का अध‍िग्रहण करने की दौड़ में शाम‍िल ज‍िंदल पावर मैदान से अलग हो गई है। इससे अडानी पावर का रास्‍ता साफ हो गया है।

अडानी पावर की तरफ से कोस्टल एनरजन के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई गई। ईटी के अनुसार अडानी ग्रुप की कंपनी और डिकी ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने म‍िलकर कोस्टल एनरजन के लिए ब‍िड लगाई। कोस्‍टल एनरजन के ल‍िए शेरिषा टेक्नोलॉजीज, जिंदल पावर और डिकी ऑल्टरनेटिव ने बोली लगाई थी।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button