48 दिवसीय भक्तामर पाठ राष्ट्रीय दिवस 2 अक्टूबर को महार्चना के साथ संपन्न 

अहिंसा दिवस पर विश्व शांति की मंगल भावना के साथ समापन

जयपुर  दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर महारानी फ़ार्म, जयपुर में राष्ट्रीय दिवस 15 अगस्त से चल रहे 48 दिवसीय भक्तामर पाठ का राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को प्रातः 9:30 बजे से महार्चना, भक्तामर विधान पूजायें पंडित अमित शास्त्री जैन संस्कृत कॉलेज के निर्देशन में भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम संयोजक अनीता बडजात्या , ज्योति जैन डॉ अनीता वैद ,विमला जैन ने विधान मंडल पर मंगल कलश की स्थापना की और मंडल पर दीप प्रज्जवलन अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने किया।

कार्यक्रम संयोजक अनीता बडजात्या ने अवगत कराया की 48 दिवसीय भक्तामर पाठ का छठा वर्ष है इस वर्ष राष्ट्रीय दिवस 15 अगस्त को शुभारंभ किया जिसका समापन 2 अक्टूबर अहिंसा दिवस पर विश्व शांति की भावना के साथ समापन हुआ ।

इस अवसर पर मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा ,उपाध्यक्ष अरुण शाह ने दीप अराधना की।अरुण शाह ने उक्त आयोजन की संयोजिकाओं को स्वागत करते हुए धर्म प्रवाहना की सराहना की।
48 दिवसीय भक्तामर पाठ के पुण्यार्जक परिवार नीलम ठोलिया, बसंत बाकलीवाल संतोष जी बास्खो वाले, सारसमल जी झांझरी,लता सोगानी , सुनील सोगानी ,विमला पापड़ीवाल के साथ सैकड़ो भक्त गणों ने भक्तामर विधान पूजा की एवं दीप अर्चना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट विमल जी बाकलीवाल, कमल जी मालपुरा वाले, सुरेश जी रघुविहार, पृथ्वीराज जी सोगानी, माणकचंद जी शाह ,पारस जैन गायत्री नगर, रिखब पांडया, भूपेंद्र लुहाडिया, पुष्पेंद्र जैन पृथ्वीराज धूपचंद जी शाह ,अशोक जी बिलाला ,एम.एल. जैन, राकेश जी छाबड़ा, महावीर सोनी, दौलतजी छाबडा,निर्मल जी सेठी आदि श्रेष्ठिगणों के साथ पुरुष -महिला छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे ।
उदयभान जैन ने सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों को धन्यवाद ,साधुवाद व आभार व्यक्त किया।

Source – अनिता बडजात्या उदयभान जैन जयपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button