Shocking: 26 साल की एक रूसी महिला 22 बच्चों की मां…?

A 26 year old Russian woman is the mother of 22 children
A 26 year old Russian woman is the mother of 22 children

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक रूसी महिला 22 बच्चों की मां है, और वो सिर्फ 26 साल की उम्र है! यह रूसी महिला क्रिस्टीना ऑजटर्क जॉर्जिया में रहती हैं। उनके 22 बच्चे हैं, पर वो इस संख्या को 3 अंकों में ले जाना चाहती हैं, यानी वो बच्चों के मामले में शतक लगाना चाहती हैं।

आप अगर इस बात से हैरान हो रहे हैं कि सिर्फ 26 साल की महिला के 22 बच्चे कैसे हो सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है। क्रिस्टीना की सबसे बड़ी बेटी, 8 साल की विक्टोरिया नेचुरल तरीके से कंसीव हुई थी। पर उसके बाद के सारे 21 बच्चे सरोगेसी से पैदा हुए थे।इन 21 में से 20 बच्चे साल 2020 में पैदा हुए थे।साल 2021 में उन्होंने अपनी सबसे छोटी बेटी ओलीविया का स्वागत किया था। महिला ने बताया कि वो अपने करोड़पति पति से 105 बच्चे चाहती हैं। आपको बता दें कि उनके पति उनसे 32 साल बड़े हैं। 58 साल के गैलिप ऑजटर्क होटल के मालिक हैं। इसी साल की शुरुआत में उन्हें 8 साल की जेल हो गई थी। उनके ऊपर गैरकानूनी ड्रग्स खरीदने और रखने का आरोप लगा था।  कपल सरोगेसी की मदद से अपने बच्चों का स्वागत इस दुनिया में कर रहे हैं, इस वजह से गैलिप, जेल में रहते हुए भी पिता बन जाएंगे। A 26 year old Russian woman is the mother of 22 children

क्रिस्टीना, जॉर्जिया के बाटुमी शहर में छुट्टियां मना रही थीं, तब उनकी मुलाकात गैलिप से हुई थी। इस साल फरवरी में क्रिस्टीना ने एक किताब लॉन्च की थी, जिसमें उन्होंने मेगा-मॉम होने का अपना अनुभव साझा किया था।

Also Read – काली-पीली टैक्सी अब मुंबई की सड़कों से 30 अक्टूबर तक हट जाएंगी

क्रिस्टीना ने बताया कि जब से उनके पति गिरफ्तार हुए हैं, तब से बच्चों की देखभाल उन्हें अकेले ही करनी पड़ रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर के बताया था कि पति के न होने की वजह से उन्हें अकेलापन काफी ज्यादा सताता था।

उन्होंने बताया था कि मार्च 2020 से जुलाई 2021 के बीच उन्होंने सरोगेट्स को 1.4 करोड़ रुपये दिए थे। एक वक्त बीच में ऐसा भी था कि घर में एक साथ 16 दाइयां काम करती थीं, जिन्हें सैलरी के तौर पर कुल 68 लाख रुपये से ज्यादा दिए जाते थे। बता दें कि हर महिला के लिए मां बनना बेहद खास अनुभव होता है. पर ये सफर आसान नहीं होता।मानसिक से लेकर शारीरिक रूप से भी औरतें प्रेग्नेंसी के दौरान काफी समस्याओं से गुजरती हैं।प्रेग्नेंसी के बाद मां के तौर पर उनकी जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं।इस वजह से आजकल औरतें एक से ज्यादा बच्चे नहीं चाहतीं।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button