भारतवर्षीय दिगम्बर महासभा के अध्यक्ष जैन गजराज गंगवाल(दिल्ली) ने कोडरमा में मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज का लिया आशीर्वाद

Bharatvarshi Digambar Mahasabha President Jain Gajraj Gangwal (Delhi) took blessings of Muni Shri 108 Suyash Sagar Ji Maharaj in Koderma.
Bharatvarshi Digambar Mahasabha President Jain Gajraj Gangwal (Delhi) took blessings of Muni Shri 108 Suyash Sagar Ji Maharaj in Koderma.

झुमरीतिलैया-*भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज जी जैन गंगवाल दिल्ली का आज श्री दिगंबर जैन समाज,कोडरमा के पदाधिकारी ने स्वागत किया । आज प्रातः जैन संत जिन प्रभावक परम पूज्य मुनि श्री 108 सुयेश सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से शुभ संयोग परिवार की ओर से 1008 श्री महावीर भगवान की प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक शांति धारा के साथ संगीतमय पूजन किया गया इसके पश्चात कोडरमा के जमाई और महासभा अध्यक्ष गजराज जैन गंगवाल दिल्ली ने मुनि श्री के चरण धोने का सौभाग्य प्राप्त किया इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष ने अपने उदगार व्यक्त करते हुवे कहा कि झारखंड में महासभा के सदस्य बहुत कम है अभी सदस्यता अभियान चल रहा है आप सभी महासभा के सदस्य बन कर महासभा की कार्यो को जन जन पहुँचाए ।

अभी सदस्यों का एक अलग अभियान में 3 करट्रिया है डॉयमंड, गोल्डन व सिल्वर तीन तरह के सदस्य अभी अभियान द्वारा बनाये जा रहे है जिसमे डायमंड सदस्य बनने का सुनहरा अवसर पर महावीर निर्माण 2550 महोत्सव व चारित्र चक्रवती आचार्य 108 शांतिसागर जी शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में 31 मार्च तक निशुल्क सदस्य बनाये जा रहे है आप ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनकर अपना आई डी बनाये ओर महासभा जुड़कर महासभा का हाथ मजबूत करें महासभा हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा ओर तीर्थक्षेत्रो के विकाश,गरीब भाइयों का उत्थान,पढ़ाई के लिए जरूरत मंद जैन विद्यार्थियों को स्कोलरशिप आदि कई सामाजिक कार्य पूरे भारत मे महासभा कर रहा है,ओर पद पर लोग तो आते जाते रहेंगे अगर सभी सदस्य सक्रिय हो जाय तो महासभा ओर भी समाज उत्थान के कार्य कर सकती है।

Also Read – आचार्य श्री विद्यासागर जी के अवतरण दिवस पर हथकरघा की स्थापना

अभी महासभा ने राजनीतिक मंच में भी सक्रिय हो गई है सभी जगह जैन समाज को भी राजनीतिक में आने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज ने कहा कि महासभा संस्था 125 साल पुरानी है और पूरे भारत मे पुराने जितने जिनछिन अवस्था मे मंदिर थे उनका जीणोद्धार महासभा कराकर बहुत सुंदर कार्य कर रही है ।

इन संस्था का उद्देश्य कोई तेरह पंथ या बीस पंथ नही ये केवल दिगम्बर पंथ है इन महासभा को मेरा मंगल आशीर्वाद है साथ ही महासभा अध्यक्ष का स्वागत समाज के मार्ग निर्देशक जैन सुरेश झांझरी,जैन सुशील छाबडा,सुरेश जैन महामंत्री जैन ललित सेठी,सह मंत्री राज छाबडा,कोषाध्यक्ष जैन सुरेन्द काला,चातुर्मास संयोजक नरेंद झांझरी,महासभा के कोडरमा संवाददाता जैन राज कुमार अजमेरा,महिला समाज ने जैन हेमा गंगवाल का प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा,नविन जैन

Posted By – Rajkumar Jain

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button