37 वे नेशनल गेम में हंसाबेन राठौर ने जीत का़स पदक

Hansaben Rathore wins medal in 37th National Games

देपालपुर ::: गोवा में बुधवार को संपन्न 37 वे नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुवे देपालपुर की हंसा बेन राठौर ने मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता।

कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान के अनिल राठौर ने बताया की संस्थान की महिला पहलवान हंसा बेन राठौर ने बुधवार को गोवा में संपन्न 37 वे नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश का प्रतिधित्व करते हुवे 62 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

हंसा बेन ने फ्री क्वार्टर फाइनल मे तमिलनाडु को10-0 से हराया क्वार्टर फाइनल मे केरल को 10-0 से हराया सेमीफाइनल में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पुष्पा उत्तरप्रदेश से नजदीकी मुकाबला 8-6 हार का सामना करना पड़ा और फिर कांस्य पदक का मुकाबला10-0 से पंजाब से जीता। हंसा बेन की इस उपलब्धि पर संस्था के कोच कृष्णा जाट संतोष ठाकुर, पप्पू यादव, सतीश यादव, महेश राठौर, आदि ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की

News By – दीपक सेन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button