युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में टीवीएस जुपिटर 125 खूब लोकप्रिय

TVS Jupiter 125 is very popular among youth and elders.
TVS Jupiter 125 is very popular among youth and elders.

नईदिल्ली  युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में टीवीएस जुपिटर 125 खूब लोकप्रिय हो रहा है। इसका माइलेज भी जबरदस्त और स्कूटर में सामान रखने के लिए कंपनी ने पर्याप्त बूट स्पेस दिया है। इस स्कूटर में मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के साथ कम्फर्ट भी भरपूर मिलता है।टीवीएस जुपिटर 125 की जिसमें कंपनी ने कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इस सेगमेंट की किसी और स्कूटर में नहीं है। यह स्कूटर ड्रम और डिस्क दोनों के साथ उपलब्ध है.जुपिटर 125 में सेगमेंट में सबसे बड़ा बूटस्पेस दिया गया है।इसमें कंपनी ने 33 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस दिया है जिसमें दो फुल साइज हेलमेट आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं।बता दें कि 125cc सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय एक्टिवा 125 में केवल 18-लीटर और सुजुकी एक्सेस में 21.8 लीटर का ही बूट स्पेस मिलता है। जुपिटर के फ्रंट में समान रखने के लिए 2 लीटर का ग्लोव बॉक्स दिया गया है।वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर की है.अगर डिजाइन की बात करें तो जुपिटर 125 के बेस वैरिएंट से ही इसमें फुल एलईडी हेडलैंप, हेडलाइट और फ्रंट एप्रन में क्रोम ट्रीटमेंट मिलते हैं।क्रोम के वजह से यह स्कूटर काफी प्रीमियम दिखता है।डिस्क वैरिएंट के फ्रंट में 220 एमएम का डिस्क मिलता है।स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है.कंपनी ने स्कूटर में ऑयल फिलिंग कैप को सामने दिया है जिससे अब सीट खोलने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर इंजन क बात करें तो इसमें कंपनी ने 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है जो 6.0 केडब्ल्यू का पॉवर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।स्कूटर में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।जुपिटर 125 में 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दवा किया गया है।टीवीएस जुपीटर 125 के बेस वैरिएंट की कीमत 86,405 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर स्मार्टएक्सोनेक्टt टॉप वैरिएंट के लिए 96,855 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button