सेंसेक्स 282.88 अंक बढ़त के साथ 64,363.78 पर बंद – निफ्टी 97.35 अंक की बढ़त के साथ 19230.60 पर बंद

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में लगभग आधा फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सप्ताह के आ‎खिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए। बीते सप्ताह शेयर बाजार में पांच कारोबारी ‎दिनों में से चार ‎दिन तेजी और एक ‎दिन ‎गिरावट रही। बीते पांच कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो बैंकिंग, वित्तीय और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बेंचमार्क शेयर सूचकांक सोमवार को एक महीने से अधिक समय के सबसे खराब सप्ताह के बाद गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स 168 अंक की गिरावट के साथ 63,614 पर खुला और 329.85 अंकों की बढ़त के साथ 64,112.65 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43 अंकों की तेजी के साथ 19,003 पर खुला और 93.66 अंकों की मजबूती के साथ 19,140.90 पर बंद हुआ। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स 217 अंकों के उछाल के साथ 64,311 पर खुला और 237.72 अंकों की गिरावट के साथ 63,874.93 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.52 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 19,181 पर खुला और 61.31 अंक फिसलकर 19,079.60 पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली से बुधवार को सेंसेक्स 143 अंक की गिरावट के साथ 63,731 पर खुला और 283.60 अंकों की गिरावट के साथ 63,591.33 पर बंद हुआ। निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 19,053 पर खुला और 90.45 अंक फिसलकर 18,989.15 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दो दिन की बिकवाली के बाद मजबूती दिखी। सेंसेक्स 539.40 अंकों की बढ़त के साथ 64,130.73 पर खुला और 489.57 अंकों की बढ़त के साथ 64,080.90 पर बंद हुआ। निफ्टी 165.65 अंक चढ़कर 19,154.80 पर खुला और 144.10 अंकों की बढ़त के साथ 19,133.25 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 331 अंकों के उछाल के साथ 64,420 पर खुला और 282.88 अंक (0.44 फीसदी) की बढ़त के साथ 64,363.78 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 0.55 फीसदी के बढ़त के साथ 19,241 पर खुला और 97.35 अंक (0.51 फीसदी) की बढ़त के साथ 19230.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button