फूलों के रस और दूध से बनी सिल्क की साड़ियां से मिलता है आकर्षक लुक : सारिका दीक्षित

नेशनल सिल्क एक्सपो में देश भर की सिल्क साड़ियां एक ही स्थान पर उपलब्ध
इंदौर । भारतीय संस्कृति की पहचान है साड़ियां। यह हर भारतीय महिला का प्रमुख परिधान है। पूरे भारत की ओरिजिनल सिल्क साड़ियां एक ही जगह मिले मिल सके इसलिए नेशनल सिल्क एक्सपो दीपावली पर सिल्क साड़ियों की खास सौगात लेकर आया है।

बॉस्केटबॉल परिसर में नेशनल सिल्क एक्सपो 3 नवंबर से 9 नवंबर तक सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 तक रहेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री और नेशनल सिल्क एक्सपो की ब्रांड मॉडल सारिका दीक्षित ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिल्क की साड़ियां प्राचीन समय से ही महिलाओं को आकर्षित करती रही है। हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसके पास सिल्क की साड़ियां हो, अगर वह हाथ से बनी होती है तो उसकी बात ही अलग रहती है। मैं खुद भी सिल्क की साड़ियां पहनना पसंद करती हूं।भारतीय महिला का मुख्य परिधान साड़ी रहा है । पूजा पाठ, यज्ञ हवन और हर शुभ और खुशी के मौके पर सिल्क की साड़ियां पहनना शुभ माना जाता है । नेशनल सिल्क एक्सपो में ऑर्गेनिक साड़ियां हैं जो फूलों के रस ,जड़ी बूटियां ,चंदन, दूध और केसर से बनी हुई है। यह साड़ियां स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं इसे पहनने से आकर्षक लुक आता है। ऑर्गेनिक साड़ियां से स्क्रीन की कोई प्रॉब्लम नहीं रहती है। देशभर की सिल्क की साड़ियां एक ही स्थान पर अपने बजट में मिलना इंदौर की महिलाओं के लिए दीपावली का उपहार ही है।
आयोजक जयेश कुमार गुप्ता ने बताया यहां 20 से अधिक राज्यों के 80 से अधिक स्टॉल पर पैठणी, कढ़वा बूटी, तनछेई सिल्क, प्योर जरी वर्क कांजीवरम, मूंगा सिल्क साडिय़ां मौजूद हैं। साथ ड्रेस मटेरियल्स से लेकर प्योर फेब्रिक्स के ही कॉर्सेट्स, रिवर्सेबल कुर्तियां, ट्रेंडी और डेलीकेट दुपट्टे के साथ ज्वेलरी भी मौजूद है।

News By – Dharmendra Shukla

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button