चातुर्मास निज में वास साधना से आराधना

आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज का 40 उपवास के बाद महापारणा

Mahaparna of Acharya Shri Viharsh Sagar Ji Maharaj after 40 fasts
Mahaparna of Acharya Shri Viharsh Sagar Ji Maharaj after 40 fasts

इंदौर। मोदी जी की नसिया , इंदौर में चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ने एक दिन आहार एक दिन उपवास इस तरह कुल 40 उपवास किए हैं । बुधवार 8 नवंबर को प्रातः होगा महापारणा। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि बुधवार 8 नवंबर को अचार्य विहर्ष सागर जी महाराज लंबे एकांतवास और मौन के बाद 8:00 बजे दर्शन देंगे।

उपस्थित सभी समाजजन आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज का भक्ति भाव से पूजन करेंगे, पाद प्रक्षालन करेंगे। आचार्य श्री जी के प्रवचन के बाद आहार देने का सौभाग्य भी मिलेगा। उस वक्त हम कपड़ों के साथ ही भावों को भी शुद्ध रखेंगे और भावना भाएंगे कि हम भी भविष्य में गुरुदेव जैसे बन सके।

Also Read – भगवान महावीर स्वामी ने पांच सूत्र दिए थे वह हैं -अहिंसा, सत्य , अचौर्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह।

मुनि श्री विजयेश सागर जी महाराज ने आज अपने प्रवचन में कहा कि हमारा जन्म पंचम काल में हुआ है, यह काल बहुत दुख देने वाला है, ये काल दुखमा काल है। हम पंचेेंद्रिय बन गए। जैन कुल में जन्म मिल गया, हम भगवान का अभिषेक- पूजन करने और मुनिराजो को आहार देने के योग्य है। योग्यता तो है पर यह कार्य करते नहीं है। वे जीव कितने भाग्यशाली होंगे जो प्रतिदिन अभिषेक- पूजन करते हैं , मुनियों को आहार देते हैं। अधिकतर लोग धर्म से दूर हो रहे हैं और युवा वर्ग आज भी दीक्षा भी ले रहे हैं।

मुनि श्री ने कहा कि जिनके माता-पिता स्वयं धर्म को अंगीकार करते हैं उनके पुत्र मुनिराज बन जाते हैं। हर पल उन्हें संस्कार देते रहो , जिनके पास संस्कार होंगे, वे एक दिन भगवान बन सकते हैं। जीवन में सबसे पहले हमें संस्कारित होना पड़ेगा। आज का युवा महाराज जी को आहार देते वक्त धोती- दुपट्टा पहनकर सड़क पर चलता है, धन्य है उनके माता-पिता जिन्होंने एैसे संस्कार दिए। जिन्हें संस्कार नहीं मिले वो आज मंदिर नहीं मदिरालय जा रहे हैं। सोच बदलोगे तो विचारों में परिवर्तन आ जाएगा और आप सम्यक दृष्टि बन जाओगे।

प्रारंभ में मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज ने आचार्य श्री जी की पूजा करवाई। समाज के प्रचार प्रमुख श्री सतीश जैन ने बताया कि इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी श्री कमल काला , सतीश जैन, पारस पांड्या, मनोज काला,आकाश पांड्या सहित सैकड़ों समाज जन मौजूद थे।

News By – सतीश जैन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button