भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव सोमवार 13 नवंबर को

इंदौर शहर के सभी मंदिरों में अभिषेक- पूजा पाठ के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा
मोदी जी की नसिया में की गई कृत्रिम पावापुरी की भव्य रचना
इंदौर! वर्तमान शासन नायक, 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव सोमवार , 13 नवंबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार जी पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि इस दिन शहर के सभी जैन मंदिरों में प्रातः अभिषेक, शांति धारा, नित्य नियम पूजा, भगवान महावीर स्वामी की पूजन, निर्वाण कांड के बाद अत्यंत भक्ति भाव से निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका ने बताया कि मोदी जी की नसिया में आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज के निर्देशन में शहर में प्रथम बार कृत्रिम पावापुरी जी की रचना की गई है, इससे समाज में बहुत उत्साह है। हम सभी गुरुदेव के निर्देशन में लाडू चढ़ाएंगे। कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगा लाडू 9:00 बजे चढ़ाऐं जाएंगे ।
आचार्य श्री जी के प्रवचन भी होंगे। आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया कि आज से 2622 वर्ष पूर्व भगवान महावीर स्वामी का जन्म वैशाली के कुंड ग्राम में चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन राजा सिद्धार्थ तथा रानी कृष्णा देवी के राजमहल में 27 मार्च को 598 ईसा पूर्व हुआ था। उन्होंने वैराग्य जागृत होने पर 30 वर्ष की आयु में गृह त्याग कर कर्म बंधनों को काटने के लिए कठोर तपस्या की थी ,और 12 वर्ष की तपस्या के उपरांत 30 वर्ष तक संपूर्ण भारतवर्ष में भ्रमण कर लोगों को उपदेश देकर आत्म कल्याण के मार्ग पर लगाया था ।
Also Read – आचार्य सम्राट देवेंद्र मुनि महाराज की 93 वी जन्म जयंती मनाई
72 वर्ष की अवस्था में धर्म का प्रचार प्रसार कर लोगों को सद् मार्ग पर लगाने के लिए सत्य ,अहिंसा ,अस्तेय , अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य का पालन तथा जियो और जीने दो का संदेश दिया। कुंडलपुर नामक स्थान से कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन आपको मोक्ष प्राप्त हुआ। आचार्य श्री ने कहा कि इस अवसर पर विशेष चयनित 51 पात्रों के माध्यम से लाडू समर्पित किए जाएंगे। गौतम गणधर स्वामी को शाम को केवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुइ थी , प्रत्येक घर में दीपक जलाए जाएंगे । शाम को महा आरती भी की जाएगी।
इस अवसर पर कमल काला, कमल अग्रवाल, सतीश जैन, मनोज सिंघई, श्रीमती सरिता जैन, उषा शाह के साथ ही सैकड़ो समाज जन उपस्थित थे।
चातुर्मास कमेटी ने सभी भक्त/ श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।
News – Satish Jain