पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर जासूस है या नहीं, 6 माह बाद भी इसकी जांच ही चल रही

Even after 6 months, investigation is still going on whether Seema Haider, who came from Pakistan with 4 children, is a spy or not.
Even after 6 months, investigation is still going on whether Seema Haider, who came from Pakistan with 4 children, is a spy or not.

 पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर जासूस है या नहीं, 6 माह बाद भी इसकी जांच ही चल रही है। अब तक न सीमा के मोबाइल फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट आई, न ही कोई टेस्ट हुआ है। जांच एजेंसियों ने 4 पेज का एक डॉक्यूमेंट पाकिस्तान, नेपाल और दुबई भेजा है। तीनों देशों के सरकारें इनका वेरिफिकेशन करेंगी, उसके बाद भारत में जांच आगे बढ़ेगी।

बात दें कि जांच एजेंसियों की ओर से सीमा को क्लीन चिट नहीं मिली है, लेकिन वे पति सचिन के साथ जिदंगी जी रही हैं। सीमा बताती हैं कि टीवी शो बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो से उनके पास ऑफर आया था। कुछ फिल्में भी ऑफर हुई थीं।

सीमा नेपाल के रास्ते 10 मई, 2023 को भारत आई थीं। गैरकानूनी तरीके से भारत आने की वजह से पुलिस ने 4 जुलाई को उन्हें अरेस्ट कर लिया था। पाकिस्तानी होने की वजह से खुफिया एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गईं। एक्सपर्ट्स ने शक जताया था कि कुछ ही दिनों में जैसे सीमा भारतीय तौर तरीकों में रच-बस गई है, वैसा मजबूत ट्रेनिंग से ही हो सकता है। तब सकुचाई सी दिखने वाली सीमा अब कॉन्फिडेंट यूट्यूबर बन चुकी हैं। उनका यू-ट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया है। 9 लाख सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूब से एक बार 55 हजार रुपए मिले भी हैं।

अपने खिलाफ चल रही जांच से बेफिक्र सीमा सचिन और उनके परिवार के साथ रबूपुरा में रह रही हैं। सचिन के घर में उनका अलग कमरा बन गया है। ये पूरे घर में सबसे शानदार है। हम घर पहुंचे, तब देखा कि लाल रंग की चुनरी, पीले रंग का लहंगा, माथे पर बिंदी लगाए, सजी-संवरी सीमा 4 महीने पहले की सीमा से काफी अलग हैं। सीमा हमें अपने कमरे में ले गईं। ये कमरा पहले नहीं था। एक दीवार पर राधा-कृष्ण की फोटो लगी है। दूसरी दीवार पर एडवोकेट एपी सिंह, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो है। अलमारियों में क्रॉकरी, मूर्तियां और सीमा के गहने रखे हैं।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button