फटाखे छोड़ना महापाप तेज आवाज से पशु पक्षी के गर्भपात हो जाता- राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश

आचार्य देवेन्द्र मुनि की 93 वी जन्म जयंती मनाई

Bursting firecrackers is a great sin, due to loud noise animals and birds get aborted - National Saint Kamalmuni Kamlesh
Bursting firecrackers is a great sin, due to loud noise animals and birds get aborted – National Saint Kamalmuni Kamlesh
Bursting firecrackers is a great sin, due to loud noise animals and birds get aborted - National Saint Kamalmuni Kamlesh
Bursting firecrackers is a great sin, due to loud noise animals and birds get aborted – National Saint Kamalmuni Kamlesh

किसी की खुशियां छीन कर खुद खुशियां मनाना आनंद मनाना अधार्मिकता का लक्षण है उक्त विचार राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश ने भगवान महावीर निर्माण महोत्सव पखवाड़ा समारोह को संबोधित करते कहा कि किसी को खुशी लूटाने के लिए अपनी खुशियों का बलिदान देना पड़े तो भी निस्वार्थ भाव से तैयार रहे उससे बड़ा और कोई धर्म नहीं हो सकता

उन्होंने कहा कि उदास और मायूस चेहरे के ऊपर अपने प्रयासों से मुस्कान खिलखिला उठे यही सच्ची दिपावाली है
मुनि कमलेश ने बताया कि आतिशबाजी फटाखे फोड़ना महापाप है तेज धमाके से कितने ही पक्षियों का गर्भपात हो जाता है थर-थर कांपने लगते हैं संकट के दौर से गुजरते हैं

Also Read – भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव सोमवार 13 नवंबर को

उन्होंने कहा कि आतिशबाजी से जन और धन की हानि होती है आतिशबाजी का दीपावली पर्व से कोई संबंध नहीं है पटाखे के धुएं से आंखों में जलन श्वास नली में तकलीफ फेफड़ों के ऊपर वज्रपात होता है बहरेपन के शिकार हो जाते हैं हम आतिशबाजी ना करके हम कितने लोगों के जीवन को सुख समृद्धि शांति प्रदान सकते हैं

पटाखे में आग लगाना नोटों में आग लगाने के समान है इससे बड़ा लक्ष्मी का अपमान और क्या हो सकता है
आचार्य सम्राट देवेन्द्र मुनि जी महाराज की 93 वीं जन्म जयंती मनाई गई। आचार्य श्री के इन्दोर के संघ समाज पर बड़ा उपकार है। आपकी प्रेरणा से कई समाज उत्थान के कार्य संम्पन्न हुए है। विजय कुमार डॉंगी ने 9 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किये। इस अवसर पर चातुर्मास संयोजक प्रकाश भटेवरा, राजकुमार जैन पंजाबी, सुनीता छजलानी, विमल तांतेड़ ने अपने भाव व्यक्त किये है।

रमेश भंडारी ने बताया कि भगवान महावीर का निर्माण महोत्सव दीपावली पर विशेष साधना का आयोजन किया जाएगा नव वर्ष पर प्रातः 8:00 बजे महावीर भवन में उतराध्ययन सूत्र का समापन महा मांगलिक का आयोजन होगा। धर्मसभा का संचालन सुमतीलाल छजलानी ने किया। प्रकाश भटेवरा ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button