इंदौर शहर के सभी मंदिरों में हर्सोल्लास से मनाया गया भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां मोक्ष कल्याणक दिवस

इंदौर। मोदी जी की नसिया में आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में पावापुरी के जल मंदिर की कृत्रिम रचना पर भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण कल्याणक महोत्सव भारी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में भक्तगण आज एकत्रित हुए।

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पटोदी ने बताया कि क्षेत्र क्रमांक 1 से चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश जी विजयवर्गीय,विधायक संजय जी शुक्ला और अनुराग यादव तीनों ने आचार्य श्री जी का आशीर्वाद लिया। चातुर्मास कमेटी ने सभी का सम्मान किया।

पूज्य आचार्य श्री जी ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व भगवान महावीर के पंचशील सिद्धांत सत्य , अहिंसा, आचौर्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह के प्रति श्रद्धावनत है । भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांत केवल जैन ही नहीं जन-जन के लिए भी कल्याणकारी हैं।आज बहुत ही पावन पुनीत दिवस है यह एक नेमैत्तिक पर्व है , जो व्यक्ति विशेष से जुड़ा हुआ है। साधारण व्यक्ति के मरण पर कहा जाता है कि उसकी मृत्यु हो गई किंतु तीर्थंकरों के मरण होने पर रहते हैं कि उनका मोक्ष हो गया, उनके शरीर को जलाना नहीं पड़ता , उनका शरीर हवा में विलीन हो जाता है। आज के दिन भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण की प्राप्ति हुई थी, इसलिए सुबह मंदिर जी में निर्वाण लाडू चढाया जाता है, और शाम को उनके मुख्य गणधर गौतम स्वामी जी को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, इसलिए दीपक जलाए जाते हैं।

समाज के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि आज मंच पर विराजित थे, मुनि श्री विजयेश सागर जी, मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी, बा. ब्र. प्रियंका दीदी, रीना दीदी एवं नीतू दीदी ।आज 85 लाडू समर्पित किए गए। उनमें से प्रथम तीन का सौभाग्य
-सम्यक दर्शन लाडू श्री एम के जैन ,सुभाष नगर
-सम्यक ज्ञान लाडू श्री राकेश जी- राहुल जी गोधा और
सम्यक चारित्र का प्रदीप जी- अर्पित जी जैन को प्राप्त हुआ। अन्य लाडू चयनित समाज जनों ने चढ़ाएं। शाम को भक्तांबर जी का पाठ किया गया।
इस अवसर पर श्री सुशील पांड्या,नीरज मोदी, पारस पांड्या, सतीश जैन, जयदीप जैन, राजेंद्र सोनी,मनोज काला, कमल काला,मनीष अजमेरा, सुधीर काला सहित हजारो भक्तजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button