पत्रकार एवं लेखक प्रवीण जोशी सम्मानित
इंदौर । श्री श्री साहित्य सभा ने एक गरीमामय समारोह में पत्रकार और लेखक प्रवीण जोशी को दुपट्टा, प्रतिक चिन्ह , ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन प्रीतम दुआ सभाग्रह मे हुआ। मुख्य अतिथि विप्र प्रमुख योगेंद्र महंत और चंद्रपाल सिंह अहमदाबाद थे।
यह जानकारी देते हुए रामचंद्र दुबे ने बताया कि प्रवीण जोशी द्वारा पत्रकारिता मे दिए गए योगदान पर उनका सम्मान किया। प्रवीण जोशी 35 वर्षो से इसी क्षेत्र मे सक्रिय है और उन्होंने 150 से अधिक पत्रिकाओ का संपादन किया, साथ ही, एक हजार से अधिक सेमिनार, वर्कशॉप, सम्मेलन का कवरेज किया। इस उपलब्धि पर अनेक इष्ट मित्रों ने जोशी को कोटिश शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।