भगवान महावीर के निर्वाण एवं गौतम स्वामी के केवलज्ञान कल्याणक पर चढ़ाया मोदक
इन्दौर – जिनशासन के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण कल्याणक एवं उन्हीं के गणधर अनंतलब्धी निवारक गौतम स्वामी के केवलज्ञान कल्याणक के पूनित पावन अवसर पर शहर के अनेकों श्वेताम्बर जैन मंदिरों में मोदक चढ़ाया गया, जिसके अंतर्गत जूनी कसेरा बाखल स्थित प्राचीन मंदिर राजेन्द्र उपाश्रय में सौधर्म वृहतपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ द्वारा चातुर्मासार्थ विराजित पूज्य साध्वी विज्ञान लता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 की पावनकारी निश्रा में तिथि के संशय की वज़ह से मंगलवार कार्तिक सुदी एकम को प्रातः उपरोक्त मोदक सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में लाभ लेने वाले संजय कुमार डंक परिवार के साथ सभी ने चढ़ाया । साथ ही गौतम स्वामी, गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी एवं पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीश्वरजी को भी मोदक चढ़ाया गया व सभी की आरती की गई । तत्पश्चात् पूज्य साध्वीजी भगवंत द्वारा गौतमरास का वांचन कर नववर्ष की मांगलिक प्रदान की गई । आयोजन के प्रारंभ में चढ़ावे बोले गए जिसका लाभ संजय कुमार डंक, राजकुमार छाजेड़, धनराज संघवी, संतोष कुमार कुक्षी वाला, नरेंद्र कुमार बोहरा, भेरूलाल सुराणा, धर्मचंद लुणावत, प्रदीप कुमार आंचलिया, सुरेन्द्र कुमार सुराणा परिवार ने लिया तथा अंत में प्रभावना का लाभ प्रभात कुमार कुलदीप कुमार कुक्षी वाला परिवार ने लिया । उक्त आशय की जानकारी चातुर्मास समिति अध्यक्ष महेन्द्र जैन बागवाला एवं मीडिया प्रभारी जैन नरेंद्र अंतिम राठौर ने दी