जैन दिवाकर गुरु मोहन राष्ट्रीय अवार्ड से डा.राजीव चौधरी एवम डा.विजय यशलहा सम्मानित
इन्दौर,- जैन दिवाकर पूज्य श्री चौथ मल जी महाराज की 146वी जन्म जयंती,तपस्विराज श्री मोहन मुनिजी महाराज की 100 वी “जन्म जयंती” एंव ज्योतिषाचार्य, उपाध्याय प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री कस्तूरचंद जी महाराज की 118वी “दीक्षा जयंती” का आयोजन परम् पूज्य राष्ट्रसंत श्री कमलमुनि जी “कमलेश” महाराज श्री राजेंद्र मुनिजी आदि संत मण्डल एवं विदुषी महासती श्री डा.आदर्श ज्योति जी, महासाध्वी श्री रमणीक कंवर जी “रंजन”, महासती श्री अरुणप्रभाजीआदि महासती मण्डल के पावन सानिध्य में सम्पन हुई
इस अवसर पर समाज शिरोमणि, स्व. माणक चांद जी बिरदी चन्द जी पोखरना,श्रीमति मोहन बाई पोखरना की स्मृति में श्री अभयकुमार,अनिल कुमार, संदीप कुमार पोखरना क्लर्क कालोनी,इंदौर परिवार की ओर से जैन दिवाकर गुरु मोहन 17वा राष्ट्रीय अवार्ड से मानव सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.राजीव चौधरी व प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. विजय सेन यशलहा इंदौर को अलंकृत किया गया।अभिनंदन पत्र का वाचन श्रीअनिल पोखरना एवम श्रीजिनेश्वर जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रसंत श्री कमलमुनि जी कमलेश महाराज ने कहा कि गुरुदेव चौथमल जी महाराज अदभुत प्रतिभा के धनी थे आप समाज सुधारक थे उनके जीवन में वाणी और आचरण का अपूर्व संगम था वह पहले अपनी करनी देखते थे फिर कथनी में जीते थे आप वाणी के जादूगर थे। गुरुदेव की 146 वी जयंती पर उनके गुणों को याद किया आपने कहा कि उनके मन में सभी धर्मों के प्रति गहरी श्रद्धा और आदर था वे संत परंपरा में आदर्श थे।
इसीलिए संघ समाज आज बहुत ही श्रद्धा के साथ उन्हे याद करता है।
स्वागत उद्बोधन में संघ के महामंत्री श्री रमेश भंडारी ने संघ की ओर से सभी महा पुरुषो के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त की। लाभार्थी पोखरना परिवार की और से अभय पोखरना ने सभी महापुरुषों को याद करते हुए जैन दिवाकर गुरु मोहन राष्ट्रीय अवार्ड के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अचल चौधरी, डिपिन जैन,मनोहर दलाल,सतीश तांतेड़, राजकुमार जैन पंजाबी, हेमंत बोहरा,अशोक मांडलिक,महेंद्र डागरिया,राजेंद्र महाजन,निशित चौधरी,किशोर पोरवाल,पुष्पा डागरिया,आजाद नरेलिया आदि समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।समारोह में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव नियुक्त हुए श्री अशोक मांडलिक का सम्मान किया गया।संचालन संयोजक श्री प्रकाश भटेवरा ने किया।आभार संदीप पोखरना ने व्यक्त किया।