आदिनाथ मार्ग का लोकार्पण
इन्दौर”
कलानी नगर सब्जी मंडी मार्ग का नाम आज से भगवान आदिनाथ मार्ग से जाना जाएगा जिसका विधिवत लोकार्पण राष्ट्रीयमहा सचिव माननीय श्री कैलाश विजयवर्गी जी क्षेत्रीय पार्षद शिखा संदीप दुबे जी पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता जी कर कमल द्वारा किया गया श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर गुप्त सदन कालानी नगर कमेटी के श्रीमती उषा पाटनी, सुनील जैन, राजेश जैन सुधीर जैन भव्य, एवं समाज जन द्वारा पार्षद शिखा संदीप जी दुबे के अधक प्रयासों से महापौर श्री पुष्पमित्र जी भार्गव द्वारा कलानी नगर सब्जी मंडी मार्ग का नाम भगवान आदिनाथ मार्ग की घोषणा की थी !
सुधीर जैन ने बताया की आज भगवान आदिनाथ मार्ग का विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के लोकप्रिय प्रत्याशी आदरणीय कैलाश जी विजयवर्गीय के द्वारा लोकार्पण किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से नरेंद्र वेद, प्रदीप बड़जात्या,दिनेश जैन, विमल बडजात्या, हिमांशु जैन आदि सैकड़ो की संख्या में समाज जन उपस्थित थे